अहमदाबाद : 10 सितंबर से शुरू हो रहे गणेशोत्सव में सूरत में आकर्षक राम मंदिर की झलक दिखेगी. यकीन नहीं होता तो बता दें कि सूरत में मुस्लिम कारीगर राम मंदिर बना रहे हैं जिसमें भगवान गणेश को स्थापित किया जाएगा.
176 खंभों और 20 गुंबजों वाला राम मंदिर बनाने के लिए फिलहाल आठ मुस्लिम कारीगर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. थर्मोकोल शीट का उपयोग करके इस राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसमें भगवान गणेश की डेढ़ फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी.
अदजन गार्डन ग्रुप की मदद से थर्मोकोल की शीट से 15 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा राम मंदिर तैयार किया जा रहा है. इस राम मंदिर का निर्माण 27 वर्षीय कारीगर असलम फिरोज शेख ने सात अन्य सहयोगी कारीगर अखिल, तौसीफ, अहेजांज, इरफान, आदिल, इम्तियाज और सुल्तान की मदद से किया जा रहा है. गार्डन ग्रुप के 4 हिंदू युवक देवांग मिस्त्री, हर्ष पटेल, रवि बारिया और रवि पटेल इसमें सहयोग कर रहे हैं.
पढ़ें :- कर्नाटक : आस्था की अगरबत्ती से युवक ने बनाया 'भव्य राम मंदिर'
गार्डन ग्रुप के हर्ष मेहता ने कहा, राम मंदिर राष्ट्र का प्रतीक है. हम एकता और सद्भाव के मूल्यों को दिखाने के लिए मुस्लिम ब्रदरहुड से इस ढांचे का निर्माण कर रहे हैं. यह संदेश देगा कि भारत एक है और यहां सभी लोग शांति से रहते हैं.
कारीगर असलम ने कहा, राम मंदिर का एक सटीक मॉडल बनाना बहुत मुश्किल है. हालांकि, हम लोगों को राम मंदिर का अनुभव कराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग कुछ भी कहते हैं और अफवाहें फैलाते हैं लेकिन सभी धर्मों के लोग एक हैं और भाईचारे में रहते हैं.