डेट्रॉइट: अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने टेस्ला के 44 लाख शेयर बेच दिए हैं जिसकी कीमत लगभग चार सौ करोड़ डॉलर है. उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए धन जुटाने की मुहिम में यह कदम उठाया है. मस्क ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. इन शेयरों को बीते कुछ दिन में 872.02 डॉलर से 999.13 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया. टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्वीट किया कि कंपनी के और शेयरों की बिक्री करने का अभी कोई इरादा नहीं है. ज्यादातर शेयर मंगलवार को बिके जब इनमें 12 फीसदी की गिरावट आई थी.
विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला के निवेशकों को यह आशंका है कि ट्विटर के कारण मस्क का ध्यान टेस्ला से भटक जाएगा और इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी के संचालन में उनकी दिलचस्पी कम हो जाएगी. मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया है. अधिकांश बिक्री मंगलवार को हुई थी जब टेस्ला के शेयर 12% नीचे बंद हुए. जो कि एक दिन की भारी गिरावट थी. विश्लेषकों ने कहा कि टेस्ला के निवेशकों को डर है कि मस्क ट्विटर से विचलित हो जाएंगे और इलेक्ट्रिक कार कंपनी चलाने में कम ध्यान दे पाएंगे. बता दें कि ट्विटर ने सोमवार को मस्क द्वारा $44 बिलियन में अधिग्रहण करने पर अपनी सहमति दी थी. माना जा रहा है कि मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के लिए भुगतान करने के लिए बैंकों के एक समूह से $ 25.5 बिलियन तक का उधार लेगा. लेकिन इस शेयर बिक्री से उसमें से कुछ कमी आएगी.
ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की दर पर खरीदने के सौदे की घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में की गई थी जो इस साल किसी समय डील पर अंतिम मुहर लग सकती है. लेकिन सौदा पूरा होने से पहले शेयरधारकों को पूरी तरह जांचना और परखना होगा. वैसे ही अमेरिका और उन देशों में नियामक होंगे जहां ट्विटर कारोबार करता है. हालांकि अब तक कुछ बाधा आने की उम्मीद है. जिसमें, ट्विटर के कुछ कर्मचारियों और उन उपयोगकर्ताओं की आपत्तियां हैं. जिन्होंने फ्री स्पीच पर एलन मस्क के रुख के बारे में चिंता जतायी है. आशंका व्यक्त ही है कि मंच (ट्विटर) पर उत्पीड़न और अभद्र भाषा का इस्तेमाल बढ़ सकता है. टेस्ला के शेयर गुरुवार को थोड़ा नीचे 877.51 डॉलर पर बंद हुए थे जो कि इस साल में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट अर्थात 17% थी.
यह भी पढ़ें-ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, 44 अरब डॉलर में सौदा पक्का, कहा- लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र अभिव्यक्ति जरूरी
पीटीआई