रायपुर: रायपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. लोगों के मुताबिक यहां एक शख्स ने शादी के एक दिन बाद अपनी नई नवेली दुल्हन का मर्डर कर दिया. उसके बाद आरोपी ने खुद भी चाकू मारकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद टिकरापारा इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची.बताया जा रहा है कि रिस्पेशन से पहले ही दोनों की लाश खून से लथपथ मिली.
विवाद में मर्डर की आशंका: बताया जा रहा है कि दूल्हा दुल्हल के बीच आपस में हुए विवाद के बाद दोनों की हत्या हो गई है.एक दिन पहले ही दोनों का विवाह हुआ था. दोनों की शादी का आज रिसेप्शन होना था. दोनों तैयार होने के लिए कमरे में घुसे और किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई है.
दोनों का हुआ था प्रेम विवाह: यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. जहां संतोषी नगर नई बस्ती निवासी असलम की 19 फरवरी को राजातालाब की रहने वाली युवती कहकशा बानो के साथ शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि दोने के बीच मे प्रेम प्रसंग था. घर वालों की मर्जी से शादी हुई है. मंगलवार यानी आज शाम दोनों का रिसेप्शन भी था. रिसेप्शन की तैयारी में दोनों परिवारों के सदस्य जुट हुए थे. रिसेप्शन में जाने के तैयार होने के लिए दोनों एक कमरे में गए. इसी बीच दोनों में लड़ाई हो गई. फिर दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई है.
क्या कहते हैं अफसर: पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "नविवाहित जोड़े की एक ही कमरे में लाश मिली है. दोनों के शरीर पर चाकू से हमला करने का निशान है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसने किस पर वार किया है. क्योंकि दोनों पर चोट के निशान एक जैसे हैं. कमरे में भी पुलिस को एक ही चाकू मिला है"