ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी की ईंट मारकर हत्या - Murder in Aligarh opposing abusive language

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी मंगल सिंह की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

अलीगढ़ में ईंट मारकर हत्या
अलीगढ़ में ईंट मारकर हत्या
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 12:30 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी ने धौर्रा लोधी चौक इलाके में सोमवार की देर रात शराबी से गाली गलौज का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. शराबी ने ईंट मारकर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी शराबी फरार है. थाना क्वार्सी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी देते परिजन

घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा लोधी चौक की है. मृतक के बेटे अशोक का कहना है कि उसके मकान के सामने रहने वाला बृजेश सोमवार की देर रात शराब के नशे में गली में खड़ा होकर गाली गलौज कर रहा था. तभी उसके पिता मंगल सिंह अपने घर से निकल कर बाहर गली में खड़े हो गए. इसके बाद नशे में धुत सामने मकान में रहने वाले पड़ोसी बृजेश ने गली में खड़े उसके पिता मंगल सिंह को देखते ही गाली देना शुरू कर दिया.

आरोप है कि जब मंगल सिंह ने पड़ोसी बृजेश के शराब के नशे में दी जा रही गाली का विरोध किया, तो पड़ोसी बृजेश को गाली गलौज का विरोध करना नागवार गुज़रा. उसने गाली गलौज का विरोध करने पर मंगल सिंह के साथ मारपीट की और ईंट से कई वार किए. मंगल सिंह के सीने में ईंट लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. छाती में ईंट लगने के चलते उसी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-गोंडा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या, भाभी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

आरोप है कि मंगल सिंह की हत्या करने के बाद शराबी बृजेश मृतक की पत्नी रामबेटी के पास पहुंचा. दबंगई दिखाते हुए उसने कहा कि देख मैने तेरे पति मंगल सिंह की छाती में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारा पड़ोसी मौके से फरार हो गया. वहीं, मंगल सिंह की हत्या की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गयी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की सूचना इलाका पुलिस को दी. हत्या की सूचना मिलते ही थाना क्वार्सी थाना अध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में थाना सिविल लाइन क्षेत्र अधिकारी श्वेताभ पांडे ने बताया कि गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी मंगल सिंह की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-आजमगढ़ से हरियाणा जांच करने गए सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी ने धौर्रा लोधी चौक इलाके में सोमवार की देर रात शराबी से गाली गलौज का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. शराबी ने ईंट मारकर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी शराबी फरार है. थाना क्वार्सी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी देते परिजन

घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा लोधी चौक की है. मृतक के बेटे अशोक का कहना है कि उसके मकान के सामने रहने वाला बृजेश सोमवार की देर रात शराब के नशे में गली में खड़ा होकर गाली गलौज कर रहा था. तभी उसके पिता मंगल सिंह अपने घर से निकल कर बाहर गली में खड़े हो गए. इसके बाद नशे में धुत सामने मकान में रहने वाले पड़ोसी बृजेश ने गली में खड़े उसके पिता मंगल सिंह को देखते ही गाली देना शुरू कर दिया.

आरोप है कि जब मंगल सिंह ने पड़ोसी बृजेश के शराब के नशे में दी जा रही गाली का विरोध किया, तो पड़ोसी बृजेश को गाली गलौज का विरोध करना नागवार गुज़रा. उसने गाली गलौज का विरोध करने पर मंगल सिंह के साथ मारपीट की और ईंट से कई वार किए. मंगल सिंह के सीने में ईंट लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. छाती में ईंट लगने के चलते उसी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-गोंडा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या, भाभी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

आरोप है कि मंगल सिंह की हत्या करने के बाद शराबी बृजेश मृतक की पत्नी रामबेटी के पास पहुंचा. दबंगई दिखाते हुए उसने कहा कि देख मैने तेरे पति मंगल सिंह की छाती में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारा पड़ोसी मौके से फरार हो गया. वहीं, मंगल सिंह की हत्या की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गयी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की सूचना इलाका पुलिस को दी. हत्या की सूचना मिलते ही थाना क्वार्सी थाना अध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में थाना सिविल लाइन क्षेत्र अधिकारी श्वेताभ पांडे ने बताया कि गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी मंगल सिंह की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-आजमगढ़ से हरियाणा जांच करने गए सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.