लखीमपुर: असम के लखीमपुर जिले के मैदामिया निवासी अयूब अली की रविवार को बेटे की शादी थी. दिन के कार्यक्रम के दौरान युवकों का एक समूह विवाह स्थल पर मिला और लूडो खेलने लगा. लेकिन खेल के बीच में एक ही गांव के दो युवकों अफजात अली और ईशाद अली के बीच विवाद हो गया.
दो युवकों के बीच हुई मारपीट के बीच ईशाद के पिता वाजिद अली विवाह स्थल पर पहुंचे. इसी दौरान अफजात अली ने ईशाद और उसके पिता की पिटाई कर दी. जिसके लिए वाजिद अली ने लखीमपुर थाने में घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई. बाद में दिन में मामले को सुलझा लिया गया लेकिन उसी रात नौ बजे युवक अफजात अली शादी में पहुंचा. अफजात के दिन की लड़ाई का बदला लेने के लिए शादी के हॉल में मौजूद ईशाद अली पर धारदार चाकू से वार किया गया.
अफजात के असामयिक हमले से ईशाद अली की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में ईशाद के पिता वाजिद अली ने अपने बेटे की हत्या के खिलाफ फिर से लखीमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. घटना के बाद से आरोपी अफजल छिपा हुआ है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और देउबा के बीच द्विपक्षीय वार्ता, छह समझौतों पर हुए हस्ताक्षर