ETV Bharat / bharat

राजस्थान : युवक का अपहरण कर नृशंस हत्या, शव द्रव्यवती नदी में फेंका...बदमाशों ने 1 करोड़ की मांगी थी फिरौती - युवक का अपहरण कर नृशंस हत्या

राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में बदमाशों ने युवक का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या कर शव द्रव्यवती नदी में फेंक दिया. बदमाशों ने युवक के परिजनों को वीडियो कॉल कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी.

Murder After Kidnapping in Sanganer
युवक का अपहरण कर नृशंस हत्या
author img

By

Published : May 25, 2023, 3:18 PM IST

Updated : May 25, 2023, 8:12 PM IST

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई

जयपुर. राजस्थान में जयपुर के सांगानेर इलाके में एक युवक के अपहरण और फिरौती नहीं देने पर उसकी नृशंस हत्या करने का मामला सामने आया है. सरस डेयरी में कंप्यूटर ऑपरेटर का अपहरण कर बदमाशों ने परिजनों से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और किसी को भी इस बात की जानकारी देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. युवक के पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और मुकदमा दर्ज करवाया तो बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी और हाथ-पैर, मुंह पर टेप बांधकर शव को बोरे में बांधकर द्रव्यवती नदी में फेंक दिया. गुरुवार को जब युवक का शव नदी में मिला तो सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया है.

दरअसल, हनुमान मीना सुबह ऑफिस जाने की कहकर सोमवार को घर से निकला था, लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचा. चिंतित परिजनों ने तलाश की तो उसकी बाइक सांगानेर पुलिया के पास पड़ी मिली. इसके बाद परिजनों के पास हनुमान मीना के नंबर से ही वीडियो कॉल आया. कॉल करने वाले बदमाशों ने हनुमान को बंधे हुए दिखाया और एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी किसी को देने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी थी. परिजनों ने सांगानेर थाने में मंगलवार को मुकदमा भी दर्ज करवाया था. इसके बाद बदमाशों ने हनुमान मीना की हत्या कर दी और हाथ-पैर मुंह पर टैप बांध शव को बोरे में डालकर द्रव्यवती नदी में फेंक दिया.

पढ़ें : खेतड़ी में एक शख्स की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

25 मई की डेडलाइन दी थी : बदमाशों ने हनुमान मीना के परिजनों को वीडियो कॉल कर धमकाया था और उसके हाथ-पैर बांधकर जमीन पर लेते हुए का वीडियो भी भेजा था. बदमाशों ने परिजनों से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और 25 मई तक फिरौती की रकम की व्यवस्था करने की डेडलाइन दी थी. लेकिन परिजनों ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी तो बदमाशों ने हनुमान की हत्या कर दी.

पुलिस की तत्परता नहीं आई काम : हनुमान मीना के परिजनों की रिपोर्ट पर सांगानेर थाने में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश और हनुमान को छुड़ाने के लिए टीमों का गठन किया, लेकिन पुलिस की तत्परता काम नहीं आई और जब तक पुलिस बदमाशों तक पहुंचती, उन्होंने हनुमान का कत्ल कर दिया. इसके बाद शव को बोरे में बांधकर द्रव्यवती नदी में फेंक दिया. सांगानेर थानाधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इस संबंध में दो बदमाशों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

जहन्नुम भेजने की भी दी धमकी : युवक का शव मिलने से पहले बदमाशों ने परिजनों को एक मैसेज किया था. इसमें उन्होंने धमकी दी कि किसी को भी इस बारे में बताया तो ये (हनुमान) तो जाएगा ही. उन्होंने धमकी दी कि हनुमान का छोटा भाई और पिता भी उनके निशाने पर हैं. बदमाशों ने धमकी दी कि फिरौती के लिए 25 मई को कॉल किया जाएगा. कुछ भी चालाकी करने पर बदमाशों ने हनुमान मीना, उसके छोटे भाई और पिता को भी जहन्नुम पहुंचाने की धमकी दी थी.

हत्या की वारदात का पर्दाफाश, बचपन का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड : राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना पुलिस ने एक करोड़ की फिरौती के लिए हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गुरुवार को हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. मृतक हनुमान मीणा का बचपन का दोस्त ही हत्या की वारदात का मास्टरमाइंड निकला. आरोपियों ने फिरौती के लिए अपहरण किया था, लेकिन मुंह पर टेप ज्यादा लगाने की वजह से हनुमान मीना की मौत हो गई. गुरुवार सुबह द्रव्यवती नदी के नाले से मृतक का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बृजभान सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह चौहान और दिवाकर टांक को गिरफ्तार किया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई

जयपुर. राजस्थान में जयपुर के सांगानेर इलाके में एक युवक के अपहरण और फिरौती नहीं देने पर उसकी नृशंस हत्या करने का मामला सामने आया है. सरस डेयरी में कंप्यूटर ऑपरेटर का अपहरण कर बदमाशों ने परिजनों से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और किसी को भी इस बात की जानकारी देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. युवक के पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और मुकदमा दर्ज करवाया तो बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी और हाथ-पैर, मुंह पर टेप बांधकर शव को बोरे में बांधकर द्रव्यवती नदी में फेंक दिया. गुरुवार को जब युवक का शव नदी में मिला तो सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया है.

दरअसल, हनुमान मीना सुबह ऑफिस जाने की कहकर सोमवार को घर से निकला था, लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचा. चिंतित परिजनों ने तलाश की तो उसकी बाइक सांगानेर पुलिया के पास पड़ी मिली. इसके बाद परिजनों के पास हनुमान मीना के नंबर से ही वीडियो कॉल आया. कॉल करने वाले बदमाशों ने हनुमान को बंधे हुए दिखाया और एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी किसी को देने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी थी. परिजनों ने सांगानेर थाने में मंगलवार को मुकदमा भी दर्ज करवाया था. इसके बाद बदमाशों ने हनुमान मीना की हत्या कर दी और हाथ-पैर मुंह पर टैप बांध शव को बोरे में डालकर द्रव्यवती नदी में फेंक दिया.

पढ़ें : खेतड़ी में एक शख्स की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

25 मई की डेडलाइन दी थी : बदमाशों ने हनुमान मीना के परिजनों को वीडियो कॉल कर धमकाया था और उसके हाथ-पैर बांधकर जमीन पर लेते हुए का वीडियो भी भेजा था. बदमाशों ने परिजनों से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और 25 मई तक फिरौती की रकम की व्यवस्था करने की डेडलाइन दी थी. लेकिन परिजनों ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी तो बदमाशों ने हनुमान की हत्या कर दी.

पुलिस की तत्परता नहीं आई काम : हनुमान मीना के परिजनों की रिपोर्ट पर सांगानेर थाने में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश और हनुमान को छुड़ाने के लिए टीमों का गठन किया, लेकिन पुलिस की तत्परता काम नहीं आई और जब तक पुलिस बदमाशों तक पहुंचती, उन्होंने हनुमान का कत्ल कर दिया. इसके बाद शव को बोरे में बांधकर द्रव्यवती नदी में फेंक दिया. सांगानेर थानाधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इस संबंध में दो बदमाशों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

जहन्नुम भेजने की भी दी धमकी : युवक का शव मिलने से पहले बदमाशों ने परिजनों को एक मैसेज किया था. इसमें उन्होंने धमकी दी कि किसी को भी इस बारे में बताया तो ये (हनुमान) तो जाएगा ही. उन्होंने धमकी दी कि हनुमान का छोटा भाई और पिता भी उनके निशाने पर हैं. बदमाशों ने धमकी दी कि फिरौती के लिए 25 मई को कॉल किया जाएगा. कुछ भी चालाकी करने पर बदमाशों ने हनुमान मीना, उसके छोटे भाई और पिता को भी जहन्नुम पहुंचाने की धमकी दी थी.

हत्या की वारदात का पर्दाफाश, बचपन का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड : राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना पुलिस ने एक करोड़ की फिरौती के लिए हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गुरुवार को हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. मृतक हनुमान मीणा का बचपन का दोस्त ही हत्या की वारदात का मास्टरमाइंड निकला. आरोपियों ने फिरौती के लिए अपहरण किया था, लेकिन मुंह पर टेप ज्यादा लगाने की वजह से हनुमान मीना की मौत हो गई. गुरुवार सुबह द्रव्यवती नदी के नाले से मृतक का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बृजभान सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह चौहान और दिवाकर टांक को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : May 25, 2023, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.