लखनऊ : मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा के मोबाइल फोन से रायबरेली पुलिस को पिस्टल से निशानेबाजी के कई वीडियो मिले हैं. वीडियो में रायबरेली स्थित अपने फार्म हाउस पर तबरेज फिल्मी गानों पर निशाना लगाते दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद पर हमले में चाचा को फंसाने की साजिश के दौरान की है. फिलहाल रायबरेली पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है.
28 जून को तबरेज राणा ने अपने ऊपर हमले की साजिश रची थी. साजिश के तहत तबरेज ने अपने चाचाओं के खिलाफ सदर कोतवाली में केस भी दर्ज कराया था. जिसमें कहा था कि रायबरेली में उस पर बदमाशों ने गोली चलाई है. हालांकि, उसने बताया था कि गोलीबारी में वह बाल-बाल बच गया. ये हमला उस वक्त हुआ जब तबरेज अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहा था. तबरेज पर दो राउंड फायरिंग हुई थी. तबरेज राणा तब रायबरेली अपने मूल निवास पर आया था. हमले के बाद मुनव्वर राणा ने कहा था कि जमीनी विवाद को लेकर उनके ही परिवार के लोग रंजिश रखते थे और उन्हीं लोगों ने हमला कराया होगा.
सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर हमले की साजिश का पर्दाफाश हुआ था. जून में एसपी श्लोक कुमार ने बताया था कि तबरेज ने अपने साथी हलीम और सुल्तान के साथ पूरी साजिश रची थी. तबरेज ने अपने चाचा को संपत्ति विवाद फंसाने के लिए ये साजिश रची थी. एसपी ने कहा कि हलीम ने सतेंद्र और शुभम नाम के दो शूटर को फायरिंग के लिए भेजा था. उन्होंने बताया कि हलीम, सुल्तान, सतेंद्र और शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल बरामद कर ली गई है.
तबरेज को तड़के भेजा गया जेल
मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा की गिरफ्तारी बीते बुधवार को लखनऊ के लाल कुआं स्थित उसके फ्लैट से रायबरेली पुलिस ने की थी. जहां सुबह ही उसे जेल भेज दिया गया. रायबरेली पुलिस की मानें तो फरारी के दौरान तबरेज दो महीने जयपुर, दिल्ली व हरियाणा घूमता रहा. इस दौरान उसने पुलिस पर राजनीतिक प्रेशर बनाने की भी कोशिश की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को किया गया गिरफ्तार