मुंबई : महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुंबई के मालवणी थानांतर्गत पास्कल वाड़ी में महिला की टमाटर खाने से मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि महिला ने चूहों को मारने के लिए कुछ टमाटरों में जहर लगा दिया था. इस बीच टीवी देखते-देखते जब वह रसोई में खाना बना रही थी, तब अनजाने में महिला ने जहरीले टमाटर को खाने में इस्तेमाल कर लिया. इसके बाद उसी सब्जी को खाकर वह पहले अस्वस्थ हो गई.
उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे कूपर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जांच कर रहे मालवणी थाने के जांच अधिकारी पीएसआई मूसा देवर्षि ने बताया कि महिला के घर में बहुत ज्यादा चूहे हैं. इससे परेशान होकर महिला ने चूहे मारने वाली दवा को किचन में रख टमाटरों में लगा कर रख दिया था. जब वह किचन में खाना बनाने गई तो गलती से जहर वाले टमाटर का इस्तेमाल कर लिया और उसी सब्जी को उसने खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.