मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई शहर में शुक्रवार को पुलिस से बचने के लिए एक संदिग्ध चोर मरीन ड्राइव क्षेत्र में एक सोसाइटी की चौथी मंजिल से कूद गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरने वाले व्यक्ति का नाम रोहित (26) बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4 बजे पहले गेट पर चौकीदार के होने के कारण चोर जयंत महल सोसाइटी के दूसरे गेट से घुसा. हालांकि जैसे ही गार्ड को शक हुआ, उसने सोसाइटी का अलार्म बजाया और सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सावधान कर दिया. वहीं, सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को बुलाया, जिन्हें देखकर चोर बिल्डिंग की खिड़की से बाहर निकल आया और पुलिस को कहा कि अगर वह नहीं हटे तो वह वहां से कूद जाएगा.
पुलिस ने उसे आश्वस्त किया कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा और उसे उतारने के लिए अग्निशमनकर्मियों को बुलाया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और अग्निशमनकर्मियों ने उससे कहा कि वह उनके नेट पर कूद जाए. वहीं सोसाइटी के लोगों ने भी चोर से खिड़की से वापस कमरे में जाने की सिफारिश की. करीब तीन घंटे के बाद भी जब चोर चौथी मंजिल से नहीं उतरा तो सेफ्टी बेल्ट पहनकर एक पुलिसकर्मी उसे वहां से उतारने के लिए खिड़की से उतरा, जिसे देखते ही चोर ने सोसाइटी से सटे विश्व महल बिल्डिंग के बाड़े में छलांग लगा दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद चोर को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें-Dhoom 4 Coming Soon...लिख चोरों ने दी पुलिस को चुनौती