मुंबई : मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवती की जान पुलिस की सतर्कता से बच गई. घटना मुंबई के वडाला में बरकत अली नाका की है, जब युवती सुबह करीब पौने ग्यारह बजे नौकरी के लिए जा रही थी. इसी दौरान उस पर चाकू से हमला हुआ. घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल शादी से इनकार करने से नाराज युवक ने गुस्से में युवती पर हमला कर दिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता युवती बरकत अली नाका में काम करने के लिए जा रही थी. वहीं, 31 वर्षीय अनिल बाबर ने उसका पीछा किया. आरोपी अनिल बाबर ने उसे रोका और उससे बात करने की कोशिश की. युवती ने उसे नजरअंदाज कर दिया जिसके बाद उसने उसका हाथ पकड़ लिया. युवती ने अपना हाथ खींच लिया और चलने लगी तभी बाबर ने उसकी पीठ में चाकू से वार किया. युवती मदद के लिए चिल्लाई और ड्यूटी पर तैनात 33 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल मयूर पाटिल उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. पुलिस ने कहा कि उसने बाबर को रोकने की कोशिश की, जिसने मौके से भागने के प्रयास में कांस्टेबल के हाथ पर चाकू मार दिया.
एक अन्य पुलिसकर्मी बाबर को रोकने में कामयाब रहा और पाटिल और युवती को पास के अस्पताल ले गया. पुलिस ने कहा कि दोनों को गहरे घाव हैं, उनकी चोटों का इलाज किया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं. आरोपी बेरोजगार बताया जा रहा है और उसके परिवार ने शादी के प्रस्ताव के साथ युवती के परिवार से संपर्क किया था. पुलिस ने कहा कि युवती के परिवार ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे वह नाराज था.