मुंबई : तटीय पुलिस (Coastal Police) और कोलाबा पुलिस (Colaba Police) की टीम ने रविवार को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में डूबने से एक महिला पर्यटक को बचाया.
मुंबई पुलिस के अनुसार समुद्र की तेज धारा उसकी नाव से टकरा गई थी. महिला नियंत्रण खो बैठी और पानी में गिर गई. मुंबई पुलिस के मुताबिक, समुद्र के तेज बहाव के कारण नाव से टकराने के बाद महिला ने नियंत्रण खो दिया और पानी में गिर गई. महिला पर्यटक को समुद्र में डूबने से बचाते हुए पुलिस ने बहादुरी दिखाई. ये महिला एलीफेंटा के लिए एक नाव पर सवार हुई थी, जो गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित है. एलीफेंटा गुफाओं और मांडवा के लिए नौकाओं से गेटवे ऑफ इंडिया से पहुंचा जाता है.
पढ़ें- ओडिशा : रेस्क्यू टीम ने तीन बांग्लादेशी नाविकों को डूबने से बचाया
इसी दौरान एक तेज प्रवाह नाव से टकराने से महिला समुद्र में जा गिरी. इसी तरह की एक घटना में वाशी पुल से नदी में छलांग लगाने वाली 16 वर्षीय लड़की को पिछले मंगलवार को एक मछुआरे की मदद से पुलिस ने बचाया था.