मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्रालय में बम रखने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन को मंत्रालय में बम रखने की सूचना को लेकर एक बेनामी मेल मिला. इस बात की पुष्टि पुलिस इंस्पेक्टर विश्वनाथ कोलेकर (Vishwanath Kolekar) ने की है.
इस मामले में पुलिस ने ईमेल के जरिए फर्जी धमकी भेजने के आरोप में पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान शैलेश शिंदे के रूप में हुई है. मुंबई पुलिस के अनुसार ईमेल के जरिए धमकी मिलने पर जांच शुरू की गई थी.
पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि धमकियां फर्जी थीं. मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें-नागपुर में व्यक्ति ने परिवार के पांच सदस्यों को मारकर की आत्महत्या
आरोपी शैलेश शिंदे को पुणे के घोरपंडी इलाके से पकड़ा गया है. उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस के मुताबिक मंत्रालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा.