ETV Bharat / bharat

नवी मुंबई के प्लाब परीक्षा केंद्र पर बम होने की सूचना से हड़कंप - प्लाब परीक्षा केंद्र

मुंबई पुलिस को नवी मुंबई के प्लाब परीक्षा केंद्र पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. हालांकि जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:38 PM IST

नवी मुंबई : मुंबई पुलिस को नवी मुंबई के प्लाब परीक्षा केंद्र पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. फोन से सूचना देने वाले ने कहा कि वह तालिबान से फोन कर रहा है. हालांकि पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने पूरे केंद्र की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.

बता दें कि व्यावसायिक और भाषाई मूल्यांकन बोर्ड (plab) की परीक्षा एक लाइसेंस परीक्षा है जो उन विदेशी मेडिकल स्नातकों के लिए आयोजित की जाती है जो इंग्लैंड में मेडिकल प्रैक्टिस करना चाहते हैं. यह परीक्षा यूनाइटेड किंगडम की जनरल मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित की जाती है. इसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा स्नातकों के पास ज्ञान की गहराई और चिकित्सा और संचार कौशल के स्तर का आकलन किया जाता है.

ये भी पढ़ें - अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम की सूचना निकली फर्जी, दो गिरफ्तार

इससे पहले मुंबई में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके पुलिस को बताया था कि मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे गए हैं. हालांकि बाद में यह सूचना गलत निकली और इस संबंध में पड़ोसी ठाणे जिले से दो लोगों को हिरासत में लिया था. पकड़े गए लोगों में से एक ट्रक चालक है. पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात को फोन आया, जिसके बाद इन चार स्थानों पर तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.

नवी मुंबई : मुंबई पुलिस को नवी मुंबई के प्लाब परीक्षा केंद्र पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. फोन से सूचना देने वाले ने कहा कि वह तालिबान से फोन कर रहा है. हालांकि पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने पूरे केंद्र की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.

बता दें कि व्यावसायिक और भाषाई मूल्यांकन बोर्ड (plab) की परीक्षा एक लाइसेंस परीक्षा है जो उन विदेशी मेडिकल स्नातकों के लिए आयोजित की जाती है जो इंग्लैंड में मेडिकल प्रैक्टिस करना चाहते हैं. यह परीक्षा यूनाइटेड किंगडम की जनरल मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित की जाती है. इसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा स्नातकों के पास ज्ञान की गहराई और चिकित्सा और संचार कौशल के स्तर का आकलन किया जाता है.

ये भी पढ़ें - अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम की सूचना निकली फर्जी, दो गिरफ्तार

इससे पहले मुंबई में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके पुलिस को बताया था कि मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे गए हैं. हालांकि बाद में यह सूचना गलत निकली और इस संबंध में पड़ोसी ठाणे जिले से दो लोगों को हिरासत में लिया था. पकड़े गए लोगों में से एक ट्रक चालक है. पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात को फोन आया, जिसके बाद इन चार स्थानों पर तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.