ETV Bharat / bharat

मुंबई में घुसे तीन आतंकवादी, पुलिस को आया फोन, नाम भी बताए - मुंबई में घुसे तीन आतंकवादी

मुंबई में तीन आतंकवादियों के घुस आने के बारे पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. फोन करने वाले व्यक्ति ने आतंकवादियों के नाम व उनकी गाड़ी नंबर भी बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Three Terrorist Entry In Mumbai City
मुंबई में घुसे तीन आतंकवादी
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 3:17 PM IST

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में तीन आतंकवादियों के घुस आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. बताया जाता है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आए फोन में तीन आतंकवादियों के प्रवेश कर जाने के साथ ही आतंकियों के नाम के अलावा फोन करने वाले ने गाड़ी के नंबर की भी जानकारी दी गई है. फिलहाल मुंबई पुलिस सूचना की जांच कर रही है.

पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई में प्रवेश करने वाले आतंकवादी दुबई से होकर आए हैं. साथ ही उसने दावा किया कि आतंकियों के पाकिस्तानी संबंध हैं. हालांकि मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फोन करने वाला व्यक्ति नशे या तनाव में तो नहीं था, क्योंकि इससे पहले भी पुलिस को इस तरह के कॉल आते रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस को आतंकियों के नाम भी बताए गए हैं.

फोन करने वाले ने अपना नाम राजा ठोंगे बताया है. साथ ही उसने एक दहशतगर्द का नाम मुजीब सैयद बताया है. इस आतंकी का फोन नंबर के अलावा उसकी गाड़ी का नंबर भी पुलिस को ठोंगे ने बताया है. ज्यादातर फोन कॉल के फेक निकलने के बाद भी मुंबई पुलिस मामले को हल्के में नहीं ले रही है, क्योंकि इनमें से एक भी कॉल सही निकल गई तो उसका अंजाम काफी गंभीर हो सकता है. मुंबईकरों से ज्यादा आतंकी हमलों की भयावहता का अंदाजा शायद भारत के किसी और शहर के लोगों को नहीं है. आज भी मुंबई के लोगों के जेहन में 26/11 के हमले की यादा ताजा है.

ये भी पढ़ें - Militants Arrested In Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों व पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में तीन आतंकवादियों के घुस आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. बताया जाता है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आए फोन में तीन आतंकवादियों के प्रवेश कर जाने के साथ ही आतंकियों के नाम के अलावा फोन करने वाले ने गाड़ी के नंबर की भी जानकारी दी गई है. फिलहाल मुंबई पुलिस सूचना की जांच कर रही है.

पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई में प्रवेश करने वाले आतंकवादी दुबई से होकर आए हैं. साथ ही उसने दावा किया कि आतंकियों के पाकिस्तानी संबंध हैं. हालांकि मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फोन करने वाला व्यक्ति नशे या तनाव में तो नहीं था, क्योंकि इससे पहले भी पुलिस को इस तरह के कॉल आते रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस को आतंकियों के नाम भी बताए गए हैं.

फोन करने वाले ने अपना नाम राजा ठोंगे बताया है. साथ ही उसने एक दहशतगर्द का नाम मुजीब सैयद बताया है. इस आतंकी का फोन नंबर के अलावा उसकी गाड़ी का नंबर भी पुलिस को ठोंगे ने बताया है. ज्यादातर फोन कॉल के फेक निकलने के बाद भी मुंबई पुलिस मामले को हल्के में नहीं ले रही है, क्योंकि इनमें से एक भी कॉल सही निकल गई तो उसका अंजाम काफी गंभीर हो सकता है. मुंबईकरों से ज्यादा आतंकी हमलों की भयावहता का अंदाजा शायद भारत के किसी और शहर के लोगों को नहीं है. आज भी मुंबई के लोगों के जेहन में 26/11 के हमले की यादा ताजा है.

ये भी पढ़ें - Militants Arrested In Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों व पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.