मुंबई : मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने सांसद नवनीत राणा से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वह थाने में चाय-पानी पीते हुए नजर आ रही हैं. उनके साथ पति और विधायक रवि राणा भी बैठे हुए हैं. यह फुटेज खार पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है.
दरअसल, सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को थाने से पत्र लिखा था कि उन्हें पीने का पानी नहीं दिया गया. यहां तक कि उन्हें बाथरूम भी जाने नहीं दिया गया. महाराष्ट्र पुलिस पर नवनीत राणा के गंभीर आरोप का जवाब देते हुए पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.
-
Do we say anything more pic.twitter.com/GuUxldBKD5
— Sanjay Pandey (@sanjayp_1) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Do we say anything more pic.twitter.com/GuUxldBKD5
— Sanjay Pandey (@sanjayp_1) April 26, 2022Do we say anything more pic.twitter.com/GuUxldBKD5
— Sanjay Pandey (@sanjayp_1) April 26, 2022
आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज दो प्राथमिकियों में से दूसरी को रद्द करने की मांग की गई थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की योजना बनाने वाले राणा ने अपने खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था, मगर दंपति को अदालत से कोई राहत नहीं मिल पाई.
अदालत ने कहा कि किसी के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ना किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है और राणा दंपति की वजह से लॉ एंड आर्डर की समस्या पैदा हो गई थी. न्यायाधीशों ने सीएम के निजी घर के पास हनुमान चालीसा का जाप करने से संबंधित प्राथमिकी के उनके संदर्भ को बरकरार रखा, क्योंकि किसी अन्य व्यक्ति के निवास पर या सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक मंत्रों का पाठ करना दूसरे व्यक्ति की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन है. अदालत ने माना कि महाराष्ट्र सरकार अपनी आशंकाओं को लेकर सही है कि इससे मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है.