ETV Bharat / bharat

मुंबई: क्राइम ब्रांच ने बिहार में हत्या के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Mumbai Police

मुंबई पुलिस ने बिहार से भागे दो अपराधियों को जुहू इलाके में गिरफ्तार (Two notorious criminals arrested) किया है. दोनों आपराधियों पर बिहार में कई संगीन मामले दर्ज है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को दे दी है.

दो हत्यारोपी गिरफ्तार
दो हत्यारोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:20 PM IST

मुंबई: हत्या के मामले में आरोपी बिहार के दो अपराधी जैसे ही मुंबई पहुंचे, तो अपराध शाखा के आपराधिक खुफिया विभाग की पुलिस ने जुहू इलाके में जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार (Two notorious criminals arrested) कर लिया. आरोपियों की पहचान जयकुमार सिंह उर्फ​शुभम सिंह (22) और सोनू कुमार विनय भारती उर्फ शुभम गिरी (19) के तौर पर हुई है. जब पुलिस ने उनसे गहन पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपियों के खिलाफ बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था और उनकी तलाश की जा रही थी. मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी मुंबई आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी शुभम सिंह पर पहले हत्या का मामला दर्ज किया गया था और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

मुंबई पुलिस ने अंबा थाने के जांच अधिकारियों को दोनों आरोपियों के गिरफ्तार होने की जानकारी दे दी है. पांच अगस्त को बिहार के औरंगाबाद जिले में गिरफ्तार आरोपी ने नवीन नगर रोड पर सुजीत कुमार मेहता की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. इस मामले में सुजीत कुमार मेहता की पत्नी सुमन कुमारी ने अंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई. सुमन कुमारी, सुजीत कुमार मेहता पूर्व पार्षद हैं.

पढ़ें: गुजरात: सूरत में कपड़ा व्यापारी से 53.24 लाख की ऑनलाइन ठगी, आरोपी गिरफ्तार

आरोपित शुभम सिंह व शुभम गिरी के खिलाफ 2017 में टाउन थानाक्षेत्र में हत्या का मामला, मोहम्मदगंज थाने में 2022 में शस्त्र निषेध अधिनियम और 2021 में टाउन थाना थाना में आईपीसी 363 के तहत मामले दर्ज हैं.

मुंबई: हत्या के मामले में आरोपी बिहार के दो अपराधी जैसे ही मुंबई पहुंचे, तो अपराध शाखा के आपराधिक खुफिया विभाग की पुलिस ने जुहू इलाके में जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार (Two notorious criminals arrested) कर लिया. आरोपियों की पहचान जयकुमार सिंह उर्फ​शुभम सिंह (22) और सोनू कुमार विनय भारती उर्फ शुभम गिरी (19) के तौर पर हुई है. जब पुलिस ने उनसे गहन पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपियों के खिलाफ बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था और उनकी तलाश की जा रही थी. मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी मुंबई आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी शुभम सिंह पर पहले हत्या का मामला दर्ज किया गया था और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

मुंबई पुलिस ने अंबा थाने के जांच अधिकारियों को दोनों आरोपियों के गिरफ्तार होने की जानकारी दे दी है. पांच अगस्त को बिहार के औरंगाबाद जिले में गिरफ्तार आरोपी ने नवीन नगर रोड पर सुजीत कुमार मेहता की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. इस मामले में सुजीत कुमार मेहता की पत्नी सुमन कुमारी ने अंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई. सुमन कुमारी, सुजीत कुमार मेहता पूर्व पार्षद हैं.

पढ़ें: गुजरात: सूरत में कपड़ा व्यापारी से 53.24 लाख की ऑनलाइन ठगी, आरोपी गिरफ्तार

आरोपित शुभम सिंह व शुभम गिरी के खिलाफ 2017 में टाउन थानाक्षेत्र में हत्या का मामला, मोहम्मदगंज थाने में 2022 में शस्त्र निषेध अधिनियम और 2021 में टाउन थाना थाना में आईपीसी 363 के तहत मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.