मुंबई: दिल्ली से पकड़े गए छह आतंकियों के बाद बुधवार को मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस एजेंट के उन आतंकियों के साथ संबंध हैं और बीते 13 सितंबर को इसी ने एक आतंकी के दिल्ली जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक की थी.
मुंबई पुलिस ने संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद के नाम पर मुंबई-दिल्ली टिकट बुक करने वाले शख्स अजगर को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अजगर नाम के एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार कर जांच भी शुरू कर दी है.
पढ़ें: 'डी कंपनी' से जुड़े हैं जान मुहम्मद के तार, महाराष्ट्र एटीएस करेगी पूछताछ
बता दें, अजगर उसी इलाके में रह रहा था, जहां से जान मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था. अजगर की पत्नी ने बताया कि वह स्नैपडील में काम करता था. उसने यह भी बताया कि सोमवार तक वह मुंबई में ही था. उसने कहा कि अजगर ने उत्तर प्रदेश जाने की बात कही थी. उसने अपना ई-टिकट भी दिखाया था. वहीं, राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने आज कहा कि उन्होंने एक आपात बैठक बुलाई है.