मुंबई: उत्तर पश्चिम मुंबई से लोकसभा के सदस्य एवं शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले पार्टी के धड़े में शामिल हो गए हैं. शिंदे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को बालासाहेबांची शिवसेना के नाम से जाना जाता है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं उनका स्वागत करता हूं और भविष्य की यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.' कीर्तिकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के 13वें सांसद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख हैं.
(पीटीआई-भाषा)