मुंबई: देश की राष्ट्रीय राजधानी और मायानगरी मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे 6 आतंकियों को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया था. पूछताछ में खुलासा हुआ था कि इन आतंकियों में से दो को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी और दाउद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम द्वारा साजिशों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी.
आतंकियों ने यह भी बताया कि अरेस्ट किए गए आतंकियों में से कुछ लोगों ने मुंबई लोकल (Mumbai Local Train) की भी रेकी की थी और उनका मुंबई लोकल को टारगेट करने का इरादा था. जानकारी के मुताबिक मुंबई की जान कही जाने वाली लोकल ट्रेन में जहरीली गैस छोड़ने की भी तैयारी थी.
बता दें, मुंबई के लोकल ट्रेन में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में आतंकवादी भीड़ के समय लोकल ट्रेन में जहरीली गैस छोड़कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने की साजिश रच रहे थे. जांचकर्ता अब मामले की जांच कर रहे हैं. रेलवे प्रशासन को खुफिया विभाग ने अलर्ट कर दिया है.
पढ़ें: महाराष्ट्र ATS- मुंबई पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया
पूछताछ के बाद मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.