ETV Bharat / bharat

Mumbai Guwahati Indigo flight : उड़ान में सहयात्री के कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज - Mumbai Guwahati Indigo flight

मुंबई गुवाहाटी की उड़ान में सहयात्री का कथित यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है. उधर, बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है.

Mumbai Guwahati Indigo flight
इंडिगो की उड़ान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 8:15 PM IST

मुंबई : विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान से यहां से गुवाहाटी जा रहे एक यात्री को विमान में एक सहयात्री का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के मामले में गुवाहाटी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता ने स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा एयरलाइन जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग करेगी. वैसे एयरलाइन ने इस घटना के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया है.

  • A passenger travelling on IndiGo flight 6E 5319 between Mumbai-Guwahati was handed over to the Guwahati police on arrival, after receiving a complaint from another passenger for alleged sexual harassment. An FIR has been filed by the complainant with the local police and we will… pic.twitter.com/1dFrAk3x5L

    — ANI (@ANI) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उसने कहा, '(इंडिगो की उड़ान) 6ई-5319 से यात्रा कर रहे एक यात्री को एक अन्य यात्री की ओर से कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर गुवाहाटी पहुंचने पर पुलिस के हवाले कर दिया गया.'

इंडिगो ने कहा कि शिकायतकर्ता ने स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा है और 'हम जरूरत पड़ने पर उसकी जांच में सहयोग करेंगे.'

सैन फ्रांसिस्को जाने वाली फ्लाइट डायवर्ट : उधर, एक अन्य मामले में बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण अलास्का के एंकोरेज के लिए डायवर्ट कर दिया गया.

एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, खराबी को दुरुस्‍त करने के बाद, उड़ान एआई 175 सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे (आईएसटी) सैन फ्रांसिस्को से रवाना हुई और उतरी.

बोइंग 777 विमान को सैन फ्रांसिस्को के रास्ते में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उसे अलास्‍को के एंकोरेज अलास्का की ओर मोड़ना पड़ा.

विमान में 280 से अधिक यात्री सवार थे. उड़ान अंततः लगभग चार घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची. आमतौर पर, बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को का सफर लगभग 16 घंटे का है.

प्रवक्‍ता ने कहा, 'बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को तक उड़ान भरने वाली एआई 175 को तकनीकी कारण से कुछ देर के लिए अलास्का के एंकोरेज की ओर मोड़ दिया गया. सभी यात्रियों की अच्छी तरह से देखभाल की गई और उसके बाद उड़ान अपने गंतव्य सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई, जहां वह सुरक्षित रूप से उतरी. एयर इंडिया को देरी के कारण हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है.'

ये भी पढ़ें

खराब मौसम के चलते दो बार पाकिस्तान एयरस्पेस में घुसी Indigo फ्लाइट, अमृतसर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

(एजेंसी)

मुंबई : विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान से यहां से गुवाहाटी जा रहे एक यात्री को विमान में एक सहयात्री का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के मामले में गुवाहाटी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता ने स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा एयरलाइन जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग करेगी. वैसे एयरलाइन ने इस घटना के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया है.

  • A passenger travelling on IndiGo flight 6E 5319 between Mumbai-Guwahati was handed over to the Guwahati police on arrival, after receiving a complaint from another passenger for alleged sexual harassment. An FIR has been filed by the complainant with the local police and we will… pic.twitter.com/1dFrAk3x5L

    — ANI (@ANI) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उसने कहा, '(इंडिगो की उड़ान) 6ई-5319 से यात्रा कर रहे एक यात्री को एक अन्य यात्री की ओर से कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर गुवाहाटी पहुंचने पर पुलिस के हवाले कर दिया गया.'

इंडिगो ने कहा कि शिकायतकर्ता ने स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा है और 'हम जरूरत पड़ने पर उसकी जांच में सहयोग करेंगे.'

सैन फ्रांसिस्को जाने वाली फ्लाइट डायवर्ट : उधर, एक अन्य मामले में बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण अलास्का के एंकोरेज के लिए डायवर्ट कर दिया गया.

एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, खराबी को दुरुस्‍त करने के बाद, उड़ान एआई 175 सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे (आईएसटी) सैन फ्रांसिस्को से रवाना हुई और उतरी.

बोइंग 777 विमान को सैन फ्रांसिस्को के रास्ते में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उसे अलास्‍को के एंकोरेज अलास्का की ओर मोड़ना पड़ा.

विमान में 280 से अधिक यात्री सवार थे. उड़ान अंततः लगभग चार घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची. आमतौर पर, बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को का सफर लगभग 16 घंटे का है.

प्रवक्‍ता ने कहा, 'बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को तक उड़ान भरने वाली एआई 175 को तकनीकी कारण से कुछ देर के लिए अलास्का के एंकोरेज की ओर मोड़ दिया गया. सभी यात्रियों की अच्छी तरह से देखभाल की गई और उसके बाद उड़ान अपने गंतव्य सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई, जहां वह सुरक्षित रूप से उतरी. एयर इंडिया को देरी के कारण हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है.'

ये भी पढ़ें

खराब मौसम के चलते दो बार पाकिस्तान एयरस्पेस में घुसी Indigo फ्लाइट, अमृतसर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.