मुंबई : कोरोना का खासा असर उद्योगों और रोजगार पर भी पड़ा है. सपनों की नगरी कही जाने वाली मुंबई से बड़ी संख्या में प्रवासी पलायन कर गए हैं, जिस कारण उद्योग धंधों पर असर पड़ा है.
मुंबई में डब्बावालों का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई डब्बावालाें के प्रवक्ता विष्णु कालडोके का कहना है कि 'हमारा व्यवसाय अभी केवल 5% है क्योंकि हम केवल आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को ही वितरित करते हैं. आर्थिक रूप से यह बहुत कठिन समय है. सरकार हमें ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत दे. साइकिल पर यात्रा करना मुश्किल है.'
पढ़ें- 17 दिन से कोरोना के मामलों में आ रही कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,22,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है. इस दौरान 4454 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
(एएनआई)