ETV Bharat / bharat

मुंबई में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा, 14 मजदूर घायल - 13 लोग घायल

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Banda –Kurla Complex) इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर (Under-Construction Flyover) का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 14 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा
मुंबई में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 5:37 PM IST

मुंबई : मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Banda –Kurla Complex) इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर (Under-Construction Flyover) का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे हुआ. हादसे में 14 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचकर दमकल अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

गर्डर लोहे की लंबी छड़ें होती हैं, जो पुल को सहारा देने के लिए शहतीर की तरह इस्तेमाल की जाती हैं.

अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह चार बजकर 41 मिनट पर हुआ। घायल श्रमिकों को विले पार्ले स्थित वी एन देसाई अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस, दमकलकर्मी तथा अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, घायलों की उम्र 21 वर्ष से 49 वर्ष के बीच है, जो हादसे के वक्त वहां पर कुछ काम कर रहे थे.

देखें वीडियो.

यह फ्लाईओवर सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड पर बनाया जा रहा है। इससे ईस्ट-वेस्ट लिंक और मुंबई के सबसे बड़े व्यावसायिक जिले बीकेसी में यातायात दबाव कम होगा.

इस बीच, महाराष्ट्र के पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

ठाकरे, बीकेसी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं.उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि एमएमआरडीए ने जांच शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने के जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

मंत्री ने अन्य ट्वीट में कहा कि घायल श्रमिकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और सभी 14 श्रमिक सुरक्षित एवं ठीक हैं.

फ्लाईओवर का निर्माण एमएमआरडीए ही कर रहा है. घटनास्थल पर एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने पत्रकारों से कहा कि बीयरिंग्स के ‘‘झुकाव’’ की वजह से फ्लाईओवर का गर्डर फिसल गया.

उन्होंने कहा कि एमएमआरडीए सामग्री की गुणवत्ता के मामले में काफी सख्त है और जांच ‘‘स्वतंत्र रूप से’’ की जाएगी तथा अत्यंत गंभीरता के साथ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें - रेल कौशल विकास योजना के तहत रेलवे 50,000 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा

श्रीनिवास ने कहा, 'इस तरह की चीजें नहीं के बराबर होती हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है...जो नहीं होना चाहिए. हम विस्तृत जांच करेंगे और (जिम्मेदार लोगों के खिलाफ) कार्रवाई की जाएगी.'

इस बीच, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई पुलिस से आग्रह किया कि वह फ्लाईओवर के निर्माण में सुरक्षा मानकों और नियमों का कथित उल्लंघन करने को लेकर अधिकारियों तथा संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करे.

मुंबई : मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Banda –Kurla Complex) इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर (Under-Construction Flyover) का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे हुआ. हादसे में 14 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचकर दमकल अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

गर्डर लोहे की लंबी छड़ें होती हैं, जो पुल को सहारा देने के लिए शहतीर की तरह इस्तेमाल की जाती हैं.

अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह चार बजकर 41 मिनट पर हुआ। घायल श्रमिकों को विले पार्ले स्थित वी एन देसाई अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस, दमकलकर्मी तथा अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, घायलों की उम्र 21 वर्ष से 49 वर्ष के बीच है, जो हादसे के वक्त वहां पर कुछ काम कर रहे थे.

देखें वीडियो.

यह फ्लाईओवर सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड पर बनाया जा रहा है। इससे ईस्ट-वेस्ट लिंक और मुंबई के सबसे बड़े व्यावसायिक जिले बीकेसी में यातायात दबाव कम होगा.

इस बीच, महाराष्ट्र के पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

ठाकरे, बीकेसी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं.उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि एमएमआरडीए ने जांच शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने के जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

मंत्री ने अन्य ट्वीट में कहा कि घायल श्रमिकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और सभी 14 श्रमिक सुरक्षित एवं ठीक हैं.

फ्लाईओवर का निर्माण एमएमआरडीए ही कर रहा है. घटनास्थल पर एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने पत्रकारों से कहा कि बीयरिंग्स के ‘‘झुकाव’’ की वजह से फ्लाईओवर का गर्डर फिसल गया.

उन्होंने कहा कि एमएमआरडीए सामग्री की गुणवत्ता के मामले में काफी सख्त है और जांच ‘‘स्वतंत्र रूप से’’ की जाएगी तथा अत्यंत गंभीरता के साथ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें - रेल कौशल विकास योजना के तहत रेलवे 50,000 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा

श्रीनिवास ने कहा, 'इस तरह की चीजें नहीं के बराबर होती हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है...जो नहीं होना चाहिए. हम विस्तृत जांच करेंगे और (जिम्मेदार लोगों के खिलाफ) कार्रवाई की जाएगी.'

इस बीच, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई पुलिस से आग्रह किया कि वह फ्लाईओवर के निर्माण में सुरक्षा मानकों और नियमों का कथित उल्लंघन करने को लेकर अधिकारियों तथा संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करे.

Last Updated : Sep 17, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.