श्रीनगर : आतंकवाद प्रभावित कश्मीर में सिनेमा जगत के पुनरुद्धार का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. श्रीनगर में सिनेमा हॉल (Cinema halls in Srinagar) शनिवार को 32 साल बाद जनता के लिए फिर से खुल गए हैं. इसके साथ ही पहले मल्टीप्लेक्स थिएटर में दो फिल्में दिखाई गईं. वे हैं- ऋतिक रोशन और सेफ अली खान की विक्रम वेध और दक्षिण भारतीय फिल्म पुण्य सेल्वन वन. मल्टीप्लेक्स के मालिक और जाने माने व्यवसायी विजय धर ने बताया कि श्रीनगर शहर के अति सुरक्षित शिवपुरा इलाके में स्थित आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स थिएटर आज जनता के लिए खोल दिया गया है. मल्टीप्लेक्स में 520 लोगों के बैठने की क्षमता वाले तीन मूवी थिएटर हैं. हालांकि, शुरुआत में सिर्फ दो थिएटर खोले गए हैं.
ये सिनेमा हॉल 32 साल बाद फिर से शुरू हुए हैं. 1990 में आतंकवादियों ने कश्मीर में सिनेमा हॉल बंद कर दिए थे. सरकार ने 1999 में तीनों सिनेमा हॉल को फिर से खोलने का प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हुआ. श्रीनगर में दिल्ली पब्लिक स्कूल चलाने वाले धर ने कहा कि मल्टीप्लेक्स के प्रत्येक थिएटर में रोजाना सुबह 10 बजे से चार शो दिखाए जाएंगे.
उन्होंने बताया, "पहले दिन, दो फिल्में- ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत विक्रम वेधा और दक्षिण भारतीय फिल्म पुण्य सेलवन को दो हॉल में एक साथ प्रदर्शित किया गया. टिकटों की कीमत 260 रुपये से 500 रुपये है." गौरतलब है कि 20 सितंबर को मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया था और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.