सहारनपुर : थाना नानौता इलाके के एक गांव के ग्रामीण उस वक्त हैरान रह गए, जब नींव खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के और अशर्फियां निकलने लगे. सिक्के निकलने की खबर गांव में ही नहीं आसपास के इलाके के फैल गई. हर कोई सिक्को को देखने के लिए पहुंच गया. वहीं, गांव के जिम्मेदार लोगों ने सिक्कों को घर में रख लिया. लेकिन सोमवार की सुबह होते ही ग्रामीणों ने थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी. गांव पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने सभी सिक्को को सौंप दिया. पुलिस ने सभी सिक्कों को एसडीएम रामपुर मनिहारान के निर्देश पर पुरातत्व विभाग को भेज दिए हैं। पुरातत्व विभाग सिक्कों की जाँच पड़ताल कर रहा है.
सिक्कों पर उर्दू में भाषा में लिखाः जानकारी के मुताबिक इसके बाद ग्रामीणों ने फैसला लिया कि खुदाई में मिले सिक्कों को बेचकर भूमिया खेड़े का जीर्णोद्धार में लगाया जाएगा. खुदाई में मिले सिक्कों की यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और आस पास के गांवों के लोग हुसैनपुर पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने एक बार फिर मीटिंग कर इन सिक्कों को पुलिस को सौंपने का निर्णय लिया. सोमवार की सुबह ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार और पूर्व प्रधान हेमसिंह ने लिखा पढ़ी के बाद थानाध्यक्ष नानौता को गांव में बुलाकर सभी सिक्के सौंप दिए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि भूमिया खेड़ा परिसर की नींव खुदाई में मिले सिक्के पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा है.
थाने में रखे गए सिक्केः एसडीएम रामपुर मनिहारान संगीता राघव ने बताया कि हुसैनपुर में भूमिया खेड़ा परिसर में बने सती के थान के पास खोदाई के दौरान 401 प्राचीन सिक्के निकलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर थाना नानौता में रखा गया है. थानाध्यक्ष चंद्रसेन सैनी और पुरातत्व विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं. सिक्कों के बारे में उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग इन सिक्कों को मुगलकालीन बताया रहा है.
इसे भी पढ़ें-पीडीडीयू-गया रेल रूट पर मालगाड़ी दो डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन ठप, यात्री परेशान