ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - पी विजयन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : May 20, 2021, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उत्तराखंड में बादल फटने से तीन लोग लापता, ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग बंद

मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटने के बाद तीन लोग लापता हैं. दूसरी तरफ, केदारनाथ धाम में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है.

2. 10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 राज्यों-छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के जिलाधिकारियों और फील्ड अधिकारियों के साथ बातचीत की.

3. केरल : पी विजयन दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, कैबिनेट सहयोगियों ने भी ली शपथ

पी विजयन दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, कैबिनेट सहयोगियों ने भी ली शपथ

4. PM मोदी की मीटिंग पर भड़कीं ममता, कहा- हमें नहीं दिया बोलने का मौका

10 राज्यों के सीएम और डीएम से पीएम मोदी ने आज संवाद किया. इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. जैसे ही यह बैठक समाप्त हुई वैसे ही ममता ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी सीएम को बोलने का मौका नहीं दिया गया.

5. राज्यों में आवश्यक वस्तुओं के दामों पर रखें कड़ी नजरः पीयूष गोयल

खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने आज आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधान की समीक्षा करते हुए मंत्रालय के अधिकारियों को राज्यों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.

6. सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र कहा, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को नवोदय स्कूल में मिले फ्री शिक्षा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उन बच्चों को नवोदय विद्यालय में मुफ्त शिक्षा देने पर विचार करने का अनुरोध किया, जिन्होंने अपने माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है.

7. दिल्ली में अब ब्लैक फंगस, AIIMS में भर्ती 80 से ज्यादा मरीज

राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में फिलहाल सैकड़ों ऐसे मरीज भर्ती हैं, जिनमें ब्लैक फंगस के लक्षण हैं.

8. सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे.'

तेजस्वी के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोलने को सत्ता पक्ष नौटंकी करार दे रहा है. दूसरी ओर आरजेडी इसके जरिए सरकारी इंतजामों पर सवालिया निशान लगा रहा है. लगातार लालू परिवार पर निशाना साधते देख रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई और दोनों ट्विटर पर ही आमने-सामने आ गए.

9. केंद्र ने किया राज्यों से आग्रह, महामारी अधिनियम के तहत लाया जाए म्यूकरमाइकोसिस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत एक उल्लेखनीय बीमारी बनाने का आग्रह किया है.

10. पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट में अव्यवस्था, कोरोना ले चुका है चार स्वास्थ्य कर्मियों की जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट में कर्मचारी अव्यवस्थाओं को बीच काम करने को मजबूर हैं. 128 बेड की सुविधा वाले अस्पताल में करीब 200 लोग काम कर रहे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उत्तराखंड में बादल फटने से तीन लोग लापता, ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग बंद

मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटने के बाद तीन लोग लापता हैं. दूसरी तरफ, केदारनाथ धाम में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है.

2. 10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 राज्यों-छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के जिलाधिकारियों और फील्ड अधिकारियों के साथ बातचीत की.

3. केरल : पी विजयन दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, कैबिनेट सहयोगियों ने भी ली शपथ

पी विजयन दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, कैबिनेट सहयोगियों ने भी ली शपथ

4. PM मोदी की मीटिंग पर भड़कीं ममता, कहा- हमें नहीं दिया बोलने का मौका

10 राज्यों के सीएम और डीएम से पीएम मोदी ने आज संवाद किया. इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. जैसे ही यह बैठक समाप्त हुई वैसे ही ममता ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी सीएम को बोलने का मौका नहीं दिया गया.

5. राज्यों में आवश्यक वस्तुओं के दामों पर रखें कड़ी नजरः पीयूष गोयल

खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने आज आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधान की समीक्षा करते हुए मंत्रालय के अधिकारियों को राज्यों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.

6. सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र कहा, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को नवोदय स्कूल में मिले फ्री शिक्षा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उन बच्चों को नवोदय विद्यालय में मुफ्त शिक्षा देने पर विचार करने का अनुरोध किया, जिन्होंने अपने माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है.

7. दिल्ली में अब ब्लैक फंगस, AIIMS में भर्ती 80 से ज्यादा मरीज

राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में फिलहाल सैकड़ों ऐसे मरीज भर्ती हैं, जिनमें ब्लैक फंगस के लक्षण हैं.

8. सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे.'

तेजस्वी के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोलने को सत्ता पक्ष नौटंकी करार दे रहा है. दूसरी ओर आरजेडी इसके जरिए सरकारी इंतजामों पर सवालिया निशान लगा रहा है. लगातार लालू परिवार पर निशाना साधते देख रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई और दोनों ट्विटर पर ही आमने-सामने आ गए.

9. केंद्र ने किया राज्यों से आग्रह, महामारी अधिनियम के तहत लाया जाए म्यूकरमाइकोसिस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत एक उल्लेखनीय बीमारी बनाने का आग्रह किया है.

10. पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट में अव्यवस्था, कोरोना ले चुका है चार स्वास्थ्य कर्मियों की जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट में कर्मचारी अव्यवस्थाओं को बीच काम करने को मजबूर हैं. 128 बेड की सुविधा वाले अस्पताल में करीब 200 लोग काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.