ETV Bharat / bharat

माउंट मानसलू हिमस्खलन : मृतकों की संख्या हुई दो, सात पर्वतारोही को बचाया गया - नेपाल माउंट मानसलू

माउंट मानसलू में हिमस्खलन में कम से कम दो पर्वतारोहियों की मौत हो गई है. कई घायल होने की खबर है. बचाव और तलाशी अभियान जारी रखी गई है. मंगलवार की सुबह बचाव अभियान में हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र से सात लोगों को बचाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 3:53 PM IST

काठमांडू : नेपाल के माउंट मानसलू के आधार शिविर में सोमवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से अब तक कम से दो पर्वतारोही की मौत हो गई है. वहीं, भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर समेत 12 पर्वतारोही घायल हो गए. मंगलवार की सुबह बचाव अभियान में हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र से सात लोगों को बचाया गया है. उनमें से चार को मौसम के रूख को देखते हुए काठमांडू ले जाया गया. यह जानकारी नेपाल पुलिस ने दी.

बता दें कि 'द हिमालयन टाइम्स' अखबार ने बताया कि पर्यटन विभाग ने सोमवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर हिमस्खलन होने की पुष्टि की. घायलों में भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर शामिल है. गोरखा पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पर्वतारोहण सहायक अनूप राय के तौर पर की गई है. सूत्रों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि 'सेवन समिट ट्रैक्स', 'सातोरी एडवेंचर', 'इमेजिन नेपाल ट्रेक्स', 'एलीट एक्सपीडिशन' और '8के एक्सपीडिशन' के शेरपा पर्वतारोही और अन्य इस हिमस्खलन में घायल हो गए. खबर के अनुसार, 8के अभियान से संबद्ध पेम्बा शेरपा ने कहा कि भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर और उनके शेरपा गाइड दोनों को मामूली चोटें आईं तथा वे लोग सुरक्षित हैं. 'काठमांडू पोस्ट' अखबार ने विभाग के निदेशक के हवाले से बताया कि पर्यटन विभाग का अभी तक घटनास्थल पर अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है.

हिमस्खलन माउंट मानसलू के चौथे शिविर के ठीक नीचे के मार्ग पर उस समय हुआ जब पर्वतारोही उच्च शिविरों में रसद (लॉजिस्टिक) ला रहे थे. माउंट मानसलू पर अभियान के सरकारी अधिकारी यशोदा आचार्य ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और विभिन्न हेलीकॉप्टर सेवाएं लोगों की तलाश में जुटी हैं. माउंट मानसलू आधार शिविर में खराब मौसम के कारण बचाव दल के प्रयासों में बाधा आ रही है.

काठमांडू : नेपाल के माउंट मानसलू के आधार शिविर में सोमवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से अब तक कम से दो पर्वतारोही की मौत हो गई है. वहीं, भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर समेत 12 पर्वतारोही घायल हो गए. मंगलवार की सुबह बचाव अभियान में हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र से सात लोगों को बचाया गया है. उनमें से चार को मौसम के रूख को देखते हुए काठमांडू ले जाया गया. यह जानकारी नेपाल पुलिस ने दी.

बता दें कि 'द हिमालयन टाइम्स' अखबार ने बताया कि पर्यटन विभाग ने सोमवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर हिमस्खलन होने की पुष्टि की. घायलों में भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर शामिल है. गोरखा पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पर्वतारोहण सहायक अनूप राय के तौर पर की गई है. सूत्रों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि 'सेवन समिट ट्रैक्स', 'सातोरी एडवेंचर', 'इमेजिन नेपाल ट्रेक्स', 'एलीट एक्सपीडिशन' और '8के एक्सपीडिशन' के शेरपा पर्वतारोही और अन्य इस हिमस्खलन में घायल हो गए. खबर के अनुसार, 8के अभियान से संबद्ध पेम्बा शेरपा ने कहा कि भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर और उनके शेरपा गाइड दोनों को मामूली चोटें आईं तथा वे लोग सुरक्षित हैं. 'काठमांडू पोस्ट' अखबार ने विभाग के निदेशक के हवाले से बताया कि पर्यटन विभाग का अभी तक घटनास्थल पर अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है.

हिमस्खलन माउंट मानसलू के चौथे शिविर के ठीक नीचे के मार्ग पर उस समय हुआ जब पर्वतारोही उच्च शिविरों में रसद (लॉजिस्टिक) ला रहे थे. माउंट मानसलू पर अभियान के सरकारी अधिकारी यशोदा आचार्य ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और विभिन्न हेलीकॉप्टर सेवाएं लोगों की तलाश में जुटी हैं. माउंट मानसलू आधार शिविर में खराब मौसम के कारण बचाव दल के प्रयासों में बाधा आ रही है.

Last Updated : Sep 27, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.