ETV Bharat / bharat

MPSC Recruitment: परीक्षा पास करने के डेढ़ साल बाद भी नहीं हुई नियुक्ति, बकरियां चराना बनी मजबूरी - जल संसाधन विभाग

महाराष्ट्र में एमपीएससी का रिजल्ट आए करीब डेढ़ साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को नियुक्ति नहीं दी गई है. इन्हीं में से एक नासिक का एक युवक है, जो नौकरी न मिलने के कारण भेंड़-बकरी चराने पर मजबूर है.

MPSC Recruitment
एमपीएससी भर्ती
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 7:34 PM IST

नासिक: एमपीएससी का रिजल्ट आए करीब डेढ़ साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों की नियुक्ति नहीं की गई है. इस छात्रों में से जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता की परीक्षा पास करने वाला एक युवक अपना जीवन यापन करने के लिए भेड़ चराने पर मजबूर है. जानकारी के अनुसार युवक नासिक के मालेगांव इलाके का रहने वाला है, जिसका नाम श्रवण गंजे है.

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अंतर्गत एमपीएससी से जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी श्रवण की नियुक्ति नहीं हुई, जिसके बाद वह भेड़-बकरियां हांक रहा है. बता दें कि हर साल हजारों युवा अपना घर छोड़कर एमपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अलग-अलग शहरों में जाते हैं और कई वर्षों तक तैयारी करते हैं. इस दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है.

लेकिन परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी न मिलने पर उन्हें संघर्ष करना पड़ता है. अपनी समस्याओं के बारे में बात करते हुए श्रवण ने कहा कि मुझे जल संसाधन विभाग में एमपीएससी इंजीनियरिंग सेवा 2020 के तहत सहायक अभियंता राजपत्रित अधिकारी के रूप में चुना गया था. विज्ञापन को साढ़े तीन साल और नतीजे आये लगभग डेढ़ साल हो गये हैं. लेकिन अभी तक कोई नियुक्ति नहीं की गई है.

हमारी सभी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार चरण अगस्त 2022 में आयोजित किए गए थे. श्रवण गंजे ने कहा कि इसके बाद हमारी नियुक्ति की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है. चूंकि हमारी नियुक्तियां नहीं हो रही हैं, हम 2 अक्टूबर से मुंबई के आज़ाद मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने जा रहे हैं.

नासिक: एमपीएससी का रिजल्ट आए करीब डेढ़ साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों की नियुक्ति नहीं की गई है. इस छात्रों में से जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता की परीक्षा पास करने वाला एक युवक अपना जीवन यापन करने के लिए भेड़ चराने पर मजबूर है. जानकारी के अनुसार युवक नासिक के मालेगांव इलाके का रहने वाला है, जिसका नाम श्रवण गंजे है.

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अंतर्गत एमपीएससी से जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी श्रवण की नियुक्ति नहीं हुई, जिसके बाद वह भेड़-बकरियां हांक रहा है. बता दें कि हर साल हजारों युवा अपना घर छोड़कर एमपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अलग-अलग शहरों में जाते हैं और कई वर्षों तक तैयारी करते हैं. इस दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है.

लेकिन परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी न मिलने पर उन्हें संघर्ष करना पड़ता है. अपनी समस्याओं के बारे में बात करते हुए श्रवण ने कहा कि मुझे जल संसाधन विभाग में एमपीएससी इंजीनियरिंग सेवा 2020 के तहत सहायक अभियंता राजपत्रित अधिकारी के रूप में चुना गया था. विज्ञापन को साढ़े तीन साल और नतीजे आये लगभग डेढ़ साल हो गये हैं. लेकिन अभी तक कोई नियुक्ति नहीं की गई है.

हमारी सभी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार चरण अगस्त 2022 में आयोजित किए गए थे. श्रवण गंजे ने कहा कि इसके बाद हमारी नियुक्ति की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है. चूंकि हमारी नियुक्तियां नहीं हो रही हैं, हम 2 अक्टूबर से मुंबई के आज़ाद मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.