खंडवा। रविवार की सुबह ओंकारेश्वर बांध से अचानक नर्मदा नदी में पानी छोड़ा गया, जिसकी वजह से वहां नहा रहे लोगों में हड़कंप मच गया. सुबह करीब नौ बजे नागर घाट के पास अचानक नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया था, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नर्मदा नदी में नहा रहे 12 से ज्यादा श्रद्धालु फंस गए, सभी पानी बढ़ने और तेज बहाव देखकर घबरा गए और मदद के लिए चीखने लगे. तुरंत ही किनारे पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों को सूचना दी, जिसके बाद वहां मौजूद नांव और रस्सियों की मदद से सभी को बाहर निकाला.
नर्मदा नदी में अचानक छोड़ा गया पानी: रविवार को इंदौर और महाराष्ट्र से करीब 12 लोग ओंकारेश्वर दर्शन करने आए थे, मंदिर से कुछ दूर वह नर्मदा नदी में उतरकर चट्टानों पर बैठकर नहा रहे थे. इसी दौरान अचानक डैम की टरबाइन चलाकर नदी में पानी छोड़ा गया, जिसके कारण सभी युवक घबरा गए. वह नदी पार कर बाहर निकल पाते, इससे पहले पानी के तेज बहाव में वह चारों तरफ से घिर गए. पानी की ऊंची उठती लहरें कुछ ही देर में उन तक पहुंच गई, जिससे वे सभी बहने लगे. यह देख घाटों पर खड़े लोगों ने नाविक और गोताघोरों को यह सूचना दी, इसके बाद उनकी जान बचाई गई.
ये भी पढ़ें... |
सभी को निकाला गया सुरक्षित: घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे, यहां पुलिस ने नाविकों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया. थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि "टरबाइन चालू होने पर डैम से पानी छोड़ा जाता है, इससे कुछ देर पहले सायरन बजा था जिसे नदी में नहा रहे युवकों ने अनसुना कर दिया. शायद उसे उन्हें सायरन के बारे में जानकारी नहीं थी, हालांकि सभी को सकुशल बाहर निकाला गया है और सभी सुरक्षित हैं."