पीलीभीत : बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला (MP Varun Gandhi tweets against BJP Govt) है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर यूक्रेन में फंसी एक लड़की का वीडियो साझा किया (varun gandhi shared video of a girl stranded in ukraine) है. साथ ही ट्वीट कर यूक्रेन में छात्रों के फंसे रहने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने ट्वीट किया कि सही समय पर सही फैसला नहीं लिये जाने से 15,000 से अधिक छात्र भारी अव्यवस्थाओं के बीच अभी युद्ध भूमि में फंसे हुए हैं. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि ठोस राजनीतिक और कूटनीतिक कार्रवाई कर उनकी सुरक्षित वापसी करायी जाए, ऐसा कर सरकार कोई उपकार नहीं करेगा. इसके साथ ही सरकार पर ये कहकर तंज कसा कि हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए.
वरुण के ट्विटर एकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में यूक्रेन में फंसी एक लड़की बोल रही है कि हमें यूक्रेन की सीमा पर आने के लिए कहा गया है, जो यहां से 800 किमी दूर है. भारतीय दूतावास से संपर्क करने पर वे फोन काट रहे हैं. लड़की ने कहा कि उनकी किसी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है. लड़की ने अपील की है कि उसे जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए.
पढ़ें : वरुण गांधी ने फिर साधा निशाना, भगोड़ों का जिक्र कर लिखा- 'मजबूत सरकार' से मजबूत कार्रवाई की अपेक्षा
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने छात्र-छात्राओं के हित की कोई आवाज उठाई हो. इससे पहले भी सरकार की तमाम नीतियों के खिलाफ वरुण गांधी हमलावर हो चुके हैं. सांसद ने छात्र-छात्राओं के हित में पेपर लीक मामले में ट्वीट कर आवाज उठाई थी. इसके साथ ही बैंकों से ऋण लेकर विदेश भागे व्यवसायियों, निजीकरण, किसानों के मुद्दों, किसान आंदोलन, लखीमपुर व अन्य तमाम मुद्दों पर भी वरुण गांधी भाजपा सरकार पर हमला कर चुके हैं.