ETV Bharat / bharat

अपनी सरकार पर फिर हमलावर हुए वरुण गांधी, उठाया सेना भर्ती का मुद्दा - Varun Gandhi targets BJP Govt.

भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं. वरुण गांधी ने एक बार फिर एक और ट्वीट के जरिए सेना में भर्ती न आने के मामले में युवाओं की आवाज को उठाई (mp varun gandhi tweets on army recruitment) है.

वरुण गांधी
वरुण गांधी
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 5:46 PM IST

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा (Varun Gandhi targets BJP Govt.) है. हालांकि, वरुण गांधी अक्सर अपनी ही पार्टी पर हमला करने को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. मुद्दा बेरोजगारी का हो या फिर देश छोड़कर भागने वाले घोटालेबाजों का, वरुण गांधी लगातार अपने ट्वीट के जरिए मुद्दों को उछालते आए हैं. शुक्रवार को उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए सेना भर्ती का मुद्दा उठाया (mp varun gandhi tweets on army recruitment) है.

  • सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती न आने के कारण पाँवों में छाले लिए 3 सालों से दौड़ रहे युवा हताश हैं।

    बढ़ती उम्र के कारण अयोग्य हो रहे इन युवाओं को आर्थिक तंगी अवसादग्रस्त बना रही है।

    ‘राष्ट्रसेवा’ का संकल्प लेने वाले इन युवाओं की आवाज ‘राष्ट्रवादी सरकार’ तक पहुंचनी चाहिए। pic.twitter.com/2GcdFcznvI

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) March 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती न आने के कारण पांव में छाले लिए तीन सालों से दौड़ रहे युवा हताश हैं. बढ़ती उम्र के कारण अयोग्य हो रहे इन युवाओं को आर्थिक तंगी अवसाद ग्रस्त बना रही है. वहीं अपनी ट्वीट में युवाओं की आवाज को राष्ट्र सेना से जोड़ते हुए लिखा कि 'राष्ट्रसेवा' का संकल्प लेने वाले इन युवाओं की आवाज 'राष्ट्रवादी सरकार' तक पहुंचनी चाहिए.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से सेना में भर्ती को लेकर कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है. इधर, उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान राजनाथ सिंह की रैली में युवाओं ने सेना भर्ती को लेकर नारेबाजी भी की थी. आज वरुण गांधी ने उन्हीं युवाओं का मुद्दा उठाया (mp varun gandhi raised voice of youth) है.

पढ़ें : राजनाथ की सभा में युवाओं ने भर्ती का मुद्दा उठाया, 'अखिलेश जिंदाबाद' के लगे नारे

इस पर सिंह ने कहा कि भर्ती निकाली जा रही है. सिंह के इस आश्वासन के बाद भी जब युवकों ने तीन साल से भर्ती लटकने की बात कही तो रक्षा मंत्री ने कहा कि 'नेतागिरी' से बात बिगड़ जाती है. सिंह ने इसके साथ ही कहा, 'इस मसले पर मेरी पूरी वेदना है, कठिनाई को समझ रहा हूं. कोरोना महामारी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. सौ साल में ऐसी महामारी से पहली बार हम जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई कार्यो के कारण आज दुनिया में भारत की कोरोना से निपटने को लेकर प्रशंसा हो रही है.'

पढ़ें : सांसद वरुण गांधी ने किया ट्वीट, 'हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए'

प्रचार से नदारद वरुण गांधी ने फिर बोला हमला, निजीकरण पर उठाए सवाल

वरुण गांधी ने फिर साधा निशाना, भगोड़ों का जिक्र कर लिखा- 'मजबूत सरकार' से मजबूत कार्रवाई की अपेक्षा

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी, भर्ती और शिक्षा जैसे मुद्दों पर आवाज उठाई हो. सांसद ने इससे पहले भी अपने ट्वीट के जरिए अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ हमलावर रह चुके हैं. ऐसे में भाजपा सांसद वरुण गांधी की तरफ से शुक्रवार को किए गए इस ट्वीट को युवा जमकर शेयर और रिट्वीट कर रहे हैं.

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा (Varun Gandhi targets BJP Govt.) है. हालांकि, वरुण गांधी अक्सर अपनी ही पार्टी पर हमला करने को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. मुद्दा बेरोजगारी का हो या फिर देश छोड़कर भागने वाले घोटालेबाजों का, वरुण गांधी लगातार अपने ट्वीट के जरिए मुद्दों को उछालते आए हैं. शुक्रवार को उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए सेना भर्ती का मुद्दा उठाया (mp varun gandhi tweets on army recruitment) है.

  • सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती न आने के कारण पाँवों में छाले लिए 3 सालों से दौड़ रहे युवा हताश हैं।

    बढ़ती उम्र के कारण अयोग्य हो रहे इन युवाओं को आर्थिक तंगी अवसादग्रस्त बना रही है।

    ‘राष्ट्रसेवा’ का संकल्प लेने वाले इन युवाओं की आवाज ‘राष्ट्रवादी सरकार’ तक पहुंचनी चाहिए। pic.twitter.com/2GcdFcznvI

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) March 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती न आने के कारण पांव में छाले लिए तीन सालों से दौड़ रहे युवा हताश हैं. बढ़ती उम्र के कारण अयोग्य हो रहे इन युवाओं को आर्थिक तंगी अवसाद ग्रस्त बना रही है. वहीं अपनी ट्वीट में युवाओं की आवाज को राष्ट्र सेना से जोड़ते हुए लिखा कि 'राष्ट्रसेवा' का संकल्प लेने वाले इन युवाओं की आवाज 'राष्ट्रवादी सरकार' तक पहुंचनी चाहिए.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से सेना में भर्ती को लेकर कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है. इधर, उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान राजनाथ सिंह की रैली में युवाओं ने सेना भर्ती को लेकर नारेबाजी भी की थी. आज वरुण गांधी ने उन्हीं युवाओं का मुद्दा उठाया (mp varun gandhi raised voice of youth) है.

पढ़ें : राजनाथ की सभा में युवाओं ने भर्ती का मुद्दा उठाया, 'अखिलेश जिंदाबाद' के लगे नारे

इस पर सिंह ने कहा कि भर्ती निकाली जा रही है. सिंह के इस आश्वासन के बाद भी जब युवकों ने तीन साल से भर्ती लटकने की बात कही तो रक्षा मंत्री ने कहा कि 'नेतागिरी' से बात बिगड़ जाती है. सिंह ने इसके साथ ही कहा, 'इस मसले पर मेरी पूरी वेदना है, कठिनाई को समझ रहा हूं. कोरोना महामारी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. सौ साल में ऐसी महामारी से पहली बार हम जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई कार्यो के कारण आज दुनिया में भारत की कोरोना से निपटने को लेकर प्रशंसा हो रही है.'

पढ़ें : सांसद वरुण गांधी ने किया ट्वीट, 'हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए'

प्रचार से नदारद वरुण गांधी ने फिर बोला हमला, निजीकरण पर उठाए सवाल

वरुण गांधी ने फिर साधा निशाना, भगोड़ों का जिक्र कर लिखा- 'मजबूत सरकार' से मजबूत कार्रवाई की अपेक्षा

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी, भर्ती और शिक्षा जैसे मुद्दों पर आवाज उठाई हो. सांसद ने इससे पहले भी अपने ट्वीट के जरिए अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ हमलावर रह चुके हैं. ऐसे में भाजपा सांसद वरुण गांधी की तरफ से शुक्रवार को किए गए इस ट्वीट को युवा जमकर शेयर और रिट्वीट कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.