भोपाल। गृह मंत्री अमित शाह ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित गरीब कल्याण महाअभियान का शुभारंभ एवं रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया. इस कार्यक्रम के अवसर पर सीएम शिवराज ने अमित शाह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि ''15 महीने की कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान की गरीब कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया या फिर उन योजनाओं का पोषण ना करके लंगड़ी करने का काम किया. उन्हे अपने 15 महीने के सरकार का हिसाब जनता को देना चाहिए.''
-
15 महीने की कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी की गरीब कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया या फिर उन योजनाओं का पोषण ना करके लंगड़ी करने का काम किया।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्हे अपने 15 महीने के सरकार का हिसाब जनता को देना चाहिए।
- श्री @AmitShah… pic.twitter.com/oWQqVYopvD
">15 महीने की कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी की गरीब कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया या फिर उन योजनाओं का पोषण ना करके लंगड़ी करने का काम किया।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 20, 2023
उन्हे अपने 15 महीने के सरकार का हिसाब जनता को देना चाहिए।
- श्री @AmitShah… pic.twitter.com/oWQqVYopvD15 महीने की कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी की गरीब कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया या फिर उन योजनाओं का पोषण ना करके लंगड़ी करने का काम किया।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 20, 2023
उन्हे अपने 15 महीने के सरकार का हिसाब जनता को देना चाहिए।
- श्री @AmitShah… pic.twitter.com/oWQqVYopvD
50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए कांग्रेस: अमित शाह ने कहा कि "कांग्रेस के पास अगर हिम्मत है अपने 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए. हमने राजनीति के अंदर जवाबदेही की परंपरा खड़ी की है. जहां-जहां हमारी सरकार है, वहां हम हिसाब लेकर जाते हैं. 2003 में मिस्टर बंटाधार की सरकार को हटाकर प्रदेश की जनता ने ऐतिहासिक निर्णय लिया और भाजपा की सरकार बनी. भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू शब्द से मुक्ति दिलाने का काम किया. 20 वर्षों में मध्य प्रदेश "विकसित मध्य प्रदेश" बना है. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव डालने का काम 20 वर्षों में हुआ है.''
विकास की बुलंदियां छू रहा मध्य प्रदेश: अमित शाह ने कहा कि ''कभी बंटाधार माना जाने वाला मध्य प्रदेश आज विकास की बुलंदियां छू रहा है. 20 साल में बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाते हुए भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. आगामी चुनाव गरीबी से संपूर्ण मुक्ति का चुनाव है. पीएम मोदी की जनहितैषी योजनाओं को मुख्यमंत्री शिवराज ने बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने का काम किया है. भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए मध्य प्रदेश की साढ़े 9 करोड़ जनता का आभार प्रकट करता हूँ.''
कांग्रेस सरकार में राशन उनके चट्टे-बट्टे ही खा जाते थे: अमित शाह ने कहा कि ''2014 में लोकसभा की 29 में से 27 सीटें, 2019 में 29 में 28 सीटें भाजपा को मिली. अब मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि एक सीट की कमी है, 2024 में यह कमी भी मध्य प्रदेश की जनता पूरी कर देगी, मुझे पूरा विश्वास है. यहां 11,700 से 1 लाख 40 हजार तक प्रति व्यक्ति आय पहुंचाना, ये सारे पैमाने को रिकॉर्ड तोड़ने वाला विकास है. मोदी और शिवराज की जोड़ी ने मध्य प्रदेश को यहां तक पहुंचाया है. कांग्रेस सरकार में राशन उनके चट्टे-बट्टे ही खा जाते थे. कांग्रेस के समय में 52 लाख राशन के लाभार्थी परिवार थे, अब एक करोड़ 25 लाख परिवारों को राशन पहुंच रहा है.''
2047 तक भारत बनेगा दुनिया का समृद्ध देश: अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि ''एक दौर था जब मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था. उस बीमारू राज्य को विकसित करने का काम भाजपा सरकार में हुआ. PM मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश दोगुनी गति से आगे बढ़ रहा है. आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक भारत को दुनिया का समृद्ध देश बनाने का संकल्प लिया है, इस संकल्प को पूरा करने में मध्य प्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा.''