मुंबई: शिवसेना (ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख को हिरासत में लिए जाने पर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. अकोला से ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख विदर्भ क्षेत्र में पानी के मुद्दे पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित निवास तक पदयात्रा कर रहे थे. अकोला से नागपुर तक 10 दिनों की यात्रा करके नागपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
सरकार छुपा रही आंकड़े: सांसद संजय राउत का कहना है कि खारघर में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सरकार आंकड़े छुपा रही है. राउत ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि पैसे बांटे जा रहे हैं, ताकि इस मामले में कोई न बोले. वे मुंबई में अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे. सांसद संजय राउत ने कहा कि क्या महाराष्ट्र में पानी के मुद्दे पर आंदोलन करना मना है. क्या लोग महंगाई के मुद्दे पर आंदोलन नहीं कर सकते? उन्होंने शिंदे सरकार को औरंगजेब की सरकार बताया है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रोजेक्ट की शुरुआत उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री रहते हुए की थी, उसे निलंबित कर दिया गया है. अब जब वे सत्ता में आए तो फडणवीस वह सब भूल गए और उन्होंने हमारे नितिन देशमुख को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे. फडणवीस जब विपक्ष में थे, तो इसी खारे पानी का विरोध कर चुके हैं. आज वे प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Sanjay Raut: सरकार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग सही- सांसद संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री खारघर मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं. वहां पैसे बांटे जा रहे हैं, ताकि लोग अपना मुंह बंद रखें. घर-घर जाकर लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि लोग 14 मौते पर कुछ ना बोलें. उन्होंने कहा कि मरने वालों की सही संख्या जल्द ही पता चल पाएगा.