ETV Bharat / bharat

नौकरी से निलंबन स्वीकार, लेकिन मूंछ कटाने से कर दिया इनकार - mp cop suspended for moustache

पुलिस की नौकरी करते हैं और मूंछें रखने का शौक है, तो भूल जाइए. या तो मूंछ रखें या नौकरी करें. अगर सीनियर अधिकारी ने मूंछ नहीं रखने या उसे सही ढंग से रखने की बात कही, तो उसका पालन भी करना ही होगा, अन्यथा यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में चला जाएगा. कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के एक पुलिस वाले के साथ. जब अधिकारी ने उस पुलिस वाले से उसका अपना मूंछ सही करवाने को कहा, तो उसने साफ इनकार कर दिया. परिणाम उसे निलंबित कर दिया गया. पढ़ें पूरी स्टोरी.

constable rakesh rana bhopal
कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:37 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़े बाल एवं लंबी मूंछें रखने पर एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. मध्य प्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किये, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शर्मा मध्य प्रदेश सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक हैं और यहां पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं.

शर्मा ने कहा कि निलंबित किया गया कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एम टी पूल) में पदस्थ हैं और सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे. शर्मा ने बताया, 'उसका हुलिया अत्यधिक खराब दिखाई दे रहा है. उसे अपना हुलिया ठीक करने हेतु बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने हेतु निर्देश दिये गए थे. लेकिन, उसने इस आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल एवं मूंछ जस के तस रखने की हठ बनाये रखा.'

constable rakesh rana bhopal
कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल

उन्होंने कहा कि यह वर्दी नियमों के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. शर्मा ने बताया, 'इसलिए राणा को सात जनवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.'

इसके जवाब में राणा ने कहा, 'आज से पहले भी कई पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मूंछें रखी हैं और देखने में भी आया है कि मूंछों में जवान बहुत अच्छे एवं स्मार्ट लगते हैं. मैं वर्दी में रहता हूं और पिछले एक साल से ड्यूटी कर रहा हूं, लेकिन तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया.' उन्होंने कहा, 'मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी है.'

निलंबित पुलिसकर्मी राकेश राणा ने क्या कहा, देखें

राकेश राणा ने कहा कि राजपूत परिवार से और पुलिस डिपार्टमेंट में काफी अधिकारियों ने मूंछें रख रखी हैं पर यदि मैं साहब के पास एक साल से सेवाएं दे रहा हूं. इससे पहले साहब ने मुझे कभी नहीं टोका. अपने निलंबन की बात पर राकेश राणा ने कहा कि मूंछें उनके लिए स्वाभिमान का विषय है. वह निलंबन स्वीकार करेंगे पर मूंछें नहीं कटवाएंगे.

ये भी पढ़ें : जानिए, बीजेपी विधायक ने क्यों कहा- जो तुम पर थूके, उस पर तुम थूको

भोपाल : मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़े बाल एवं लंबी मूंछें रखने पर एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. मध्य प्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किये, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शर्मा मध्य प्रदेश सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक हैं और यहां पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं.

शर्मा ने कहा कि निलंबित किया गया कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एम टी पूल) में पदस्थ हैं और सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे. शर्मा ने बताया, 'उसका हुलिया अत्यधिक खराब दिखाई दे रहा है. उसे अपना हुलिया ठीक करने हेतु बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने हेतु निर्देश दिये गए थे. लेकिन, उसने इस आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल एवं मूंछ जस के तस रखने की हठ बनाये रखा.'

constable rakesh rana bhopal
कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल

उन्होंने कहा कि यह वर्दी नियमों के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. शर्मा ने बताया, 'इसलिए राणा को सात जनवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.'

इसके जवाब में राणा ने कहा, 'आज से पहले भी कई पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मूंछें रखी हैं और देखने में भी आया है कि मूंछों में जवान बहुत अच्छे एवं स्मार्ट लगते हैं. मैं वर्दी में रहता हूं और पिछले एक साल से ड्यूटी कर रहा हूं, लेकिन तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया.' उन्होंने कहा, 'मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी है.'

निलंबित पुलिसकर्मी राकेश राणा ने क्या कहा, देखें

राकेश राणा ने कहा कि राजपूत परिवार से और पुलिस डिपार्टमेंट में काफी अधिकारियों ने मूंछें रख रखी हैं पर यदि मैं साहब के पास एक साल से सेवाएं दे रहा हूं. इससे पहले साहब ने मुझे कभी नहीं टोका. अपने निलंबन की बात पर राकेश राणा ने कहा कि मूंछें उनके लिए स्वाभिमान का विषय है. वह निलंबन स्वीकार करेंगे पर मूंछें नहीं कटवाएंगे.

ये भी पढ़ें : जानिए, बीजेपी विधायक ने क्यों कहा- जो तुम पर थूके, उस पर तुम थूको

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.