भोपाल। मध्य प्रदेश के इंटरनेशनल स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने इतिहास रच दिया है. सत्येंद्र सिंह ने 10 डिग्री तापमान में 72 किलोमीटर की तैराकी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दिव्यांग होने के बावजूद सत्येंद्र सिंह ने लगातार 32 घंटे तक तैराकी कर इंग्लिश चैनल टू-वे को पार कर यह उपलब्धि हासिल की है. लंदन में सत्येंद्र ने 18 जुलाई सुबह 1 बजे इंग्लिश चैनल टू-वे की लगातार 72 किलोमीटर लंबी तैराकी शुरू की थी. 6 सदस्यों वाली टीम में शामिल होकर सत्येंद्र ने 32 घंटे में यह कामयाबी हासिल की.
-
चंबल के लाल का एक और कमाल!
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्वीमर बनने के बाद ग्वालियर के श्री @SatendraSLohiya ने अब डोवर लंदन और ओडिंगम फ्रांस के बीच इंग्लिश चैनल two way की 72 किलोमीटर की दूरी को पार कर नया इतिहास रचा है।
देश एवं प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाने वाली… pic.twitter.com/Wpty4GZWhs
">चंबल के लाल का एक और कमाल!
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 20, 2023
नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्वीमर बनने के बाद ग्वालियर के श्री @SatendraSLohiya ने अब डोवर लंदन और ओडिंगम फ्रांस के बीच इंग्लिश चैनल two way की 72 किलोमीटर की दूरी को पार कर नया इतिहास रचा है।
देश एवं प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाने वाली… pic.twitter.com/Wpty4GZWhsचंबल के लाल का एक और कमाल!
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 20, 2023
नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्वीमर बनने के बाद ग्वालियर के श्री @SatendraSLohiya ने अब डोवर लंदन और ओडिंगम फ्रांस के बीच इंग्लिश चैनल two way की 72 किलोमीटर की दूरी को पार कर नया इतिहास रचा है।
देश एवं प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाने वाली… pic.twitter.com/Wpty4GZWhs
गृहमंत्री ने दी बधाई: सत्येंद्र सिंह लोहिया के इस कारनामे पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. मिश्रा ने लिखा ''चंबल के लाल का एक और कमाल! नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्वीमर बनने के बाद ग्वालियर के सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अब डोवर लंदन और ओडिंगम फ्रांस के बीच इंग्लिश चैनल two way की 72 किलोमीटर की दूरी को पार कर नया इतिहास रचा है. देश एवं प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाने वाली इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए आपको हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं.''
तैराकी के सिकंदर सत्येंद्र सिंह: ग्वालियर के इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर इंग्लिश चैनल को पार किया है. लंदन में उन्हें Gallievant boat swimming के साथ तैराकी के लिए अनुमति मिलते ही उन्होंने 18 जुलाई को लंदन के समय अनुसार सुबह 1.00 बजे उन्होंने इंग्लिश चैनल 2way की लगातार 72 किलोमीटर की तैराकी शुरू कर दी थी. सत्येंद्र की मेहनत लगन और किस्मत ने उनका साथ दिया, और उन्होंने तैरारी का विश्व रिकॉर्ड बनाकर बता दिया कि वह तैराकी के सिकंदर हैं. बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पैरा स्विमर द्वारा 10 से 12 डिग्री ठंडे पानी वाले इंग्लिश चैनल को 2way क्रॉस यानी लंदन से फ्रांस और फ्रांस से लंदन लगातार तैराकी करते हुए पार करने के लिए पैरा स्विमिंग की हो.
ग्वालियर के रहने वाले हैं सत्येंद्र सिंह: इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. वह इंदौर में जीएसटी विभाग में पदस्थ हैं. सत्येंद्र ने 2007 में तैराकी शुरू की थी. इसके बाद से अब तक 7 नेशनल और 3 इंटरनेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने अब तक नेशनल में करीब 20 मेडल जीते हैं, जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल हैं, जबकि पहला इंटरनेशनल गोल्ड मेडल उन्हें 2017 में सिडनी में मिला था.