ETV Bharat / bharat

MP Train Derail: जबलपुर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक लाइन का यातायात पूरी तरह बंद, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट - vande bharat express reschedule

जबलपुर डिवीजन में एक मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया जिसके चलते एक लाइन का यातायात पूरी तरह बंद हो गया है. घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

Railway News
जबलपुर डिवीजन
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 12:59 PM IST

नर्मदापुरम। जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच में अप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया. जिससे जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया. घटना शनिवार रात करीब 11:30 की किमी नंबर 905/1-2 की है. मालगाड़ी का गार्ड सुरक्षित है. रेल यातायात बंद होने के बाद रेलवे के तमाम ऑफिसर मौके पर पहुंचे. जबलपुर डीआरएम माैके पर पहुंचे. गार्ड डब्बे को पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया गया. रेल यातायात बंद होने से कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. कटनी, दमोह, भोपाल के रास्ते इटारसी भेजा जा रहा है. वंदेभारत, ओवर नाइट, नर्मदा एक्सप्रेस, गोदाम एक्सप्रेस को नरसिंहपुर, जबलपुर, श्रीधाम स्टेशन समेत अन्य स्टेशन पर रोका गया.

कैसे हुई घटना: गार्ड डब्बा पटरी से कैसे उतरा इसका अधिकृत वजह रेलवे द्वारा नहीं बताई गई हालांकि सूत्रों के मुताबिक ट्रैक गड़बड़ी की वजह से डब्बा पलटा है. डब्बा पलट जाने के कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं कुछ को रिशेडूयूल किया जा रहा है. डाउन लाइन से रेल यातायात चालू है. डाउन ट्रैक से गोदाम एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, ओवरनाइट, वंदे भारत एक्सप्रेस व जनशताब्दी को निकाला जा रहा है.

Railway News
रास्ता क्लियर करने में जुटा रेलवे

री-शेड्यूल गाड़िया: रेलवे के पीआरओ सूबेदार सिंह के अनुसार वंदे भारत एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से 2 घंटे रि-शेड्यूल किया गया है. जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 5.30बजे घंटे और बिलासपुर-इंदौर नर्मदापुरम एक्ससप्रेस 9 घंटे देरी से गन्तव्य स्टेशन पहुंचेगी.

Also Read

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

  1. 22 जुलाई को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 22688 वाराणसी-मैसूर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी.
  2. 22 जुलाई को गोरखपुर से प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी.
  3. 22 जुलाई को दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस जबलपुर-कछपुरा- गोंदिया-नागपुर होकर चलाई जाएंगी.
  4. 21 जुलाई को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर- कछपुरा -गोंदिया- नागपुर होकर चलाई जाएंगी.
  5. 22 जुलाई को पटना से प्रस्थान करने वाली 12742 पटना- वास्को डी गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी- बीना-भोपाल-इटारसी होकर चलाई जाएगी.
  6. 22 जुलाई को छपरा से प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा- सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी -बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी।

नर्मदापुरम। जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच में अप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया. जिससे जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया. घटना शनिवार रात करीब 11:30 की किमी नंबर 905/1-2 की है. मालगाड़ी का गार्ड सुरक्षित है. रेल यातायात बंद होने के बाद रेलवे के तमाम ऑफिसर मौके पर पहुंचे. जबलपुर डीआरएम माैके पर पहुंचे. गार्ड डब्बे को पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया गया. रेल यातायात बंद होने से कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. कटनी, दमोह, भोपाल के रास्ते इटारसी भेजा जा रहा है. वंदेभारत, ओवर नाइट, नर्मदा एक्सप्रेस, गोदाम एक्सप्रेस को नरसिंहपुर, जबलपुर, श्रीधाम स्टेशन समेत अन्य स्टेशन पर रोका गया.

कैसे हुई घटना: गार्ड डब्बा पटरी से कैसे उतरा इसका अधिकृत वजह रेलवे द्वारा नहीं बताई गई हालांकि सूत्रों के मुताबिक ट्रैक गड़बड़ी की वजह से डब्बा पलटा है. डब्बा पलट जाने के कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं कुछ को रिशेडूयूल किया जा रहा है. डाउन लाइन से रेल यातायात चालू है. डाउन ट्रैक से गोदाम एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, ओवरनाइट, वंदे भारत एक्सप्रेस व जनशताब्दी को निकाला जा रहा है.

Railway News
रास्ता क्लियर करने में जुटा रेलवे

री-शेड्यूल गाड़िया: रेलवे के पीआरओ सूबेदार सिंह के अनुसार वंदे भारत एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से 2 घंटे रि-शेड्यूल किया गया है. जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 5.30बजे घंटे और बिलासपुर-इंदौर नर्मदापुरम एक्ससप्रेस 9 घंटे देरी से गन्तव्य स्टेशन पहुंचेगी.

Also Read

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

  1. 22 जुलाई को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 22688 वाराणसी-मैसूर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी.
  2. 22 जुलाई को गोरखपुर से प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी.
  3. 22 जुलाई को दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस जबलपुर-कछपुरा- गोंदिया-नागपुर होकर चलाई जाएंगी.
  4. 21 जुलाई को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर- कछपुरा -गोंदिया- नागपुर होकर चलाई जाएंगी.
  5. 22 जुलाई को पटना से प्रस्थान करने वाली 12742 पटना- वास्को डी गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी- बीना-भोपाल-इटारसी होकर चलाई जाएगी.
  6. 22 जुलाई को छपरा से प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा- सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी -बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी।
Last Updated : Jul 23, 2023, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.