ETV Bharat / bharat

MP News: PM करेंगे 100 करोड़ के रविदास मंदिर का भूमिपूजन, अनुयायी नाराज, जानें क्या है रविदास का कर्रापुर कनेक्शन - सागर न्यूज

पीएम मोदी 12 अगस्त को सागर दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे संत रविदास मंदिरा का भूमिपूजन करेंगे, लेकिन संत रविदास के अनुयायियों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है. जानिए क्या है वजह

MP News
रविदास का कर्रापुर कनेक्शन
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 10:52 PM IST

संत नाराज

सागर। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दलित वोट हासिल करने के लिए बीजेपी ने 100 करोड़ के रविदास मंदिर का दांव खेला है. आगामी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर का भूमिपूजन करने सागर पहुंच रहे हैं, लेकिन भूमिपूजन के पहले ही रविदास मंदिर को लेकर कई तरह के विवाद खडे़ हो गए हैं. इन विवादों की तह में जाने के लिए समझना होगा कि संत रविदास कौन थे और उनका सागर से क्या नाता है और सागर में उनका मंदिर क्यों बनाया जा रहा है. जहां मंदिर बन रहा है, उस स्थान को लेकर संत रविदास के अनुयायी नाराज क्यों हैं और क्यों विरोध कर रहे हैं. संत रविदास सागर में जिस जगह आए थे, वहां भी डेरा है और देश भर के श्रृद्धालु वहां आते हैं, लेकिन उस स्थान की उपेक्षा क्यों की गयी. इन सब सवालों की तह में जाने ईटीवी भारत की टीम सागर मार्ग पर स्थित कर्रापुर पहुंची. जहां संत रविदास का आश्रम है और देश भर से उनके अनुयायी यहां आते हैं.

क्या बोले संत रविदास के अनुयायी

कौन है संत रविदास: संत रविदास 15-16वीं शताब्दी के महान दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक थे. कहा जाता है कि उत्तर भारत में संत रविदास ने भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया था. संत रविदास अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को धार्मिक और सामाजिक संदेश देते थे. संत रविदास को रैदास, रोहिदास और रूहिदास भी कहा जाता है. संत रविदास का जन्म वाराणसी के पास सीर गोवर्धन गांव में 1376-77 के आस पास हुआ था. संत रविदास के पिता जूते बनाने और सुधारने का काम करते थे. संत रविदास जैसे-जैसे बडे़ हुए तो भगवान राम के प्रति उनकी भक्ति बढ़ती गई. संत रविदास ने समाज में छुआछूत, भेदभाव और असमानता को दूर करने की ठानी और समाज के लोगों को कविताओं और दोहों के माध्यम से संदेश दिए. संत रविदास के अनुयायी मानते हैं कि रविदास ने 120 साल बाद वाराणसी में अंतिम सांस ली थी.

संत रविदास के अनुयायी भी नाराज

संत रविदास का सागर से है क्या नाता: वैसे तो संत रविदास के अनुयायी देश भर में हैं. पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अलावा कई प्रांतों में उनके अनुयायी हैं. जहां तक मध्यप्रदेश के सागर से संत रविदास का क्या संबंध है, तो उनके अनुयायी बताते हैं कि "मीराबाई संत रविदास की शिष्या थीं. संत रविदास एक बार जब बनारस से चित्तौड़गढ़ के लिए निकले तो सागर से करीब 15 किलोमीटर पहले केहरपुर गांव में रूके, जो अब कर्रापुर के नाम से जाना जाता है. जैसे ही आसपास खबर फैली कि संत रविदास कर्रापुर में रूके हैं, तो लोगों की भीड़ लग गयी और उनके दर्शनों के लिए लोग उमड़ पडे़. तब राजा चंद्रहास का राज कर्रापुर में हुआ करता था. जैसे ही उनको संत रविदास के पहुंचने की जानकारी मिली, तो वो उनके दर्शनों के लिए पहुंचे और उन्होंने संत रविदास जिस जगह ठहरे थे, वहां पास में एक तालाब के लिए जमीन दान की. आज वहीं संत रविदास का आश्रम है और सामने तालाब है. करीब 35 साल पहले संत रविदास के अनुयायी स्वामी काशीदास ने यहां आश्रम का निर्माण किया. तब से यहां पर देश भर से संत रविदास के अनुयायी पहुंचते हैं.

Saint Ravidas Temple In Sagar
संत रविदास का आश्रम

ये भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश सरकार बना रही है मंदिर: साागर के कर्रापुर में संत रविदास आश्रम के महत्व को देखते हुए सीएम शिवराज ने चुनावी साल में संत रविदाास का 100 करोड़ का मंदिर बनाने का ऐलान किया. दरअसल सागर में 8 फरवरी को संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की. तय किया गया कि सागर के उपनगर मकरोनिया के बड़तूमा गांव में 11 एकड़ जमीन पर संत रविदास का मंदिर और संग्रहालय निर्मित किया जाएगा. जिसका भूमिपूजन 12 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे.

Saint Ravidas Temple In Sagar
संत रविदास मंदिर

बड़तूमा में मंदिर बनाए जाने पर अनुयायी नाराज: शिवराज सरकार कर्रापुर में संत रविदास आश्रम का महत्व देखते हुए सियासी फायदा लेने के लिए बड़तूमा में मंदिर बना रही है, लेकिन बडतूमा की दूरी कर्रापुर से करीब 15 किमी है. संत रविदास के अनुयाायी और संत महात्मा मानते हैं कि इस फैसले से कर्रापुर का महत्व कम होगा. संत रविदास का संबंध कर्रापुर से होने के कारण आश्रम के मुखिया पंचमदास महाराज कहते हैं कि "ये जो कार्यक्रम हो रहा है, वो संत रविदास के नाम पर हो रहा है. संत रविदास का प्रमाणिक इतिहास कर्रापुर में है, बडतूमा में नहीं है. संत रविदास के अनुयायी, संत और साधकों की आस्था कर्रापुर में है. सब चाहते हैं कि मंदिर बनाना है तो कर्रापुर में बनाओ और उनके नाम पर बड़तूमा में कुछ बनाना चाहते हैं, तो स्कूल काॅलेज या संत रविदास के नाम पर ऐसा संस्थान बनाओ,जो लोगों को हुनर और रोजगार दे. मंदिर अगर बनाना है, तो वो संत रविदास के स्थान पर बनना चाहिए. हालांकि उनके विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने संत पंचमदास से मुलाकात की और मंदिर की सहमति के लिए उनका वीडियो जारी किया. अब संत पंचमदास महाराज न तो मीडिया से मिलना चाह रहे हैं और ना ही बात करने तैयार हैं.

संत नाराज

सागर। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दलित वोट हासिल करने के लिए बीजेपी ने 100 करोड़ के रविदास मंदिर का दांव खेला है. आगामी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर का भूमिपूजन करने सागर पहुंच रहे हैं, लेकिन भूमिपूजन के पहले ही रविदास मंदिर को लेकर कई तरह के विवाद खडे़ हो गए हैं. इन विवादों की तह में जाने के लिए समझना होगा कि संत रविदास कौन थे और उनका सागर से क्या नाता है और सागर में उनका मंदिर क्यों बनाया जा रहा है. जहां मंदिर बन रहा है, उस स्थान को लेकर संत रविदास के अनुयायी नाराज क्यों हैं और क्यों विरोध कर रहे हैं. संत रविदास सागर में जिस जगह आए थे, वहां भी डेरा है और देश भर के श्रृद्धालु वहां आते हैं, लेकिन उस स्थान की उपेक्षा क्यों की गयी. इन सब सवालों की तह में जाने ईटीवी भारत की टीम सागर मार्ग पर स्थित कर्रापुर पहुंची. जहां संत रविदास का आश्रम है और देश भर से उनके अनुयायी यहां आते हैं.

क्या बोले संत रविदास के अनुयायी

कौन है संत रविदास: संत रविदास 15-16वीं शताब्दी के महान दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक थे. कहा जाता है कि उत्तर भारत में संत रविदास ने भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया था. संत रविदास अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को धार्मिक और सामाजिक संदेश देते थे. संत रविदास को रैदास, रोहिदास और रूहिदास भी कहा जाता है. संत रविदास का जन्म वाराणसी के पास सीर गोवर्धन गांव में 1376-77 के आस पास हुआ था. संत रविदास के पिता जूते बनाने और सुधारने का काम करते थे. संत रविदास जैसे-जैसे बडे़ हुए तो भगवान राम के प्रति उनकी भक्ति बढ़ती गई. संत रविदास ने समाज में छुआछूत, भेदभाव और असमानता को दूर करने की ठानी और समाज के लोगों को कविताओं और दोहों के माध्यम से संदेश दिए. संत रविदास के अनुयायी मानते हैं कि रविदास ने 120 साल बाद वाराणसी में अंतिम सांस ली थी.

संत रविदास के अनुयायी भी नाराज

संत रविदास का सागर से है क्या नाता: वैसे तो संत रविदास के अनुयायी देश भर में हैं. पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अलावा कई प्रांतों में उनके अनुयायी हैं. जहां तक मध्यप्रदेश के सागर से संत रविदास का क्या संबंध है, तो उनके अनुयायी बताते हैं कि "मीराबाई संत रविदास की शिष्या थीं. संत रविदास एक बार जब बनारस से चित्तौड़गढ़ के लिए निकले तो सागर से करीब 15 किलोमीटर पहले केहरपुर गांव में रूके, जो अब कर्रापुर के नाम से जाना जाता है. जैसे ही आसपास खबर फैली कि संत रविदास कर्रापुर में रूके हैं, तो लोगों की भीड़ लग गयी और उनके दर्शनों के लिए लोग उमड़ पडे़. तब राजा चंद्रहास का राज कर्रापुर में हुआ करता था. जैसे ही उनको संत रविदास के पहुंचने की जानकारी मिली, तो वो उनके दर्शनों के लिए पहुंचे और उन्होंने संत रविदास जिस जगह ठहरे थे, वहां पास में एक तालाब के लिए जमीन दान की. आज वहीं संत रविदास का आश्रम है और सामने तालाब है. करीब 35 साल पहले संत रविदास के अनुयायी स्वामी काशीदास ने यहां आश्रम का निर्माण किया. तब से यहां पर देश भर से संत रविदास के अनुयायी पहुंचते हैं.

Saint Ravidas Temple In Sagar
संत रविदास का आश्रम

ये भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश सरकार बना रही है मंदिर: साागर के कर्रापुर में संत रविदास आश्रम के महत्व को देखते हुए सीएम शिवराज ने चुनावी साल में संत रविदाास का 100 करोड़ का मंदिर बनाने का ऐलान किया. दरअसल सागर में 8 फरवरी को संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की. तय किया गया कि सागर के उपनगर मकरोनिया के बड़तूमा गांव में 11 एकड़ जमीन पर संत रविदास का मंदिर और संग्रहालय निर्मित किया जाएगा. जिसका भूमिपूजन 12 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे.

Saint Ravidas Temple In Sagar
संत रविदास मंदिर

बड़तूमा में मंदिर बनाए जाने पर अनुयायी नाराज: शिवराज सरकार कर्रापुर में संत रविदास आश्रम का महत्व देखते हुए सियासी फायदा लेने के लिए बड़तूमा में मंदिर बना रही है, लेकिन बडतूमा की दूरी कर्रापुर से करीब 15 किमी है. संत रविदास के अनुयाायी और संत महात्मा मानते हैं कि इस फैसले से कर्रापुर का महत्व कम होगा. संत रविदास का संबंध कर्रापुर से होने के कारण आश्रम के मुखिया पंचमदास महाराज कहते हैं कि "ये जो कार्यक्रम हो रहा है, वो संत रविदास के नाम पर हो रहा है. संत रविदास का प्रमाणिक इतिहास कर्रापुर में है, बडतूमा में नहीं है. संत रविदास के अनुयायी, संत और साधकों की आस्था कर्रापुर में है. सब चाहते हैं कि मंदिर बनाना है तो कर्रापुर में बनाओ और उनके नाम पर बड़तूमा में कुछ बनाना चाहते हैं, तो स्कूल काॅलेज या संत रविदास के नाम पर ऐसा संस्थान बनाओ,जो लोगों को हुनर और रोजगार दे. मंदिर अगर बनाना है, तो वो संत रविदास के स्थान पर बनना चाहिए. हालांकि उनके विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने संत पंचमदास से मुलाकात की और मंदिर की सहमति के लिए उनका वीडियो जारी किया. अब संत पंचमदास महाराज न तो मीडिया से मिलना चाह रहे हैं और ना ही बात करने तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.