ETV Bharat / bharat

MP: एक ही मंडप के नीचे हुआ विवाह-निकाह, 38 जोड़े बंधे दाम्पत्य जीवन में

एमपी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत विदिशा में 38 जोड़ों का विवाह-निकाह संपन्न कराया गया. खास बात यह रही कि एक मंडप के नीचे विवाह-निकाह संपन्न हुआ.

Marriage and Nikah took place in same mandap
विवाह और निकाह एक ही मंडप में हुआ
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 8:55 PM IST

विवाह और निकाह एक ही मंडप में हुआ

विदिशा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत शनिवार को वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ है. विदिशा के श्रीरामलीला मेला परिसर में आयोजित सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान सम्पूर्ण रस्मों रिवाजों से सम्पन्न हुए. एक ही मण्डप में पंडितो द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम और मौलवी द्वारा निकाह कराया गया है. घोड़ी पर सवार वर और बारातियों का स्वागत फूल, माला, तिलक लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा, समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया.

Marriage and Nikah took place in same mandap
मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह

38 जोड़े 6 निकाह: विदिशा जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद खरे ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत अक्षय तृतीया पर निकाह व जनपद क्षेत्र के कुल 38 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधे हैं जिसमें 6 निकाह भी शामिल हैं. शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक वधु को 49-49 हजार रुपए के एकाउंट पेयी चेक प्रदाय किए गए हैं जबकि पंचायत सचिव संघ के द्वारा प्रत्येक जोडे़ को एक-एक दीवाल घड़ी प्रदाय की गई है.

Marriage and Nikah took place in same mandap
मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह

Also Read

49 हजार रुपए खाते में: प्रत्येक जोड़े के लिए 55 हजार रूपए के मान से शासन द्वारा राशि जारी की जाती है. नवीन दिशा निर्देशानुसार अब आयोजनकर्ता, संस्थान को सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति कराने हेतु प्रत्येक जोड़े के मान से छह हजार रुपए तथा शेष 49 हजार रुपए की राशि वधू के बैंक खाते में जमा कराने का प्रावधान किया गया है. नव वर-वधूओं को उपहार भेंट करने के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभाशीर्वाद प्रदाय किए गए. डॉ. उमा ने बताया कि देहगांव की वधु मुस्कान प्रजापति का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें अविलम्ब उपचार कर वैवाहिक रस्मों रिवाजों को पूरा कराया गया है.

विवाह और निकाह एक ही मंडप में हुआ

विदिशा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत शनिवार को वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ है. विदिशा के श्रीरामलीला मेला परिसर में आयोजित सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान सम्पूर्ण रस्मों रिवाजों से सम्पन्न हुए. एक ही मण्डप में पंडितो द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम और मौलवी द्वारा निकाह कराया गया है. घोड़ी पर सवार वर और बारातियों का स्वागत फूल, माला, तिलक लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा, समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया.

Marriage and Nikah took place in same mandap
मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह

38 जोड़े 6 निकाह: विदिशा जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद खरे ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत अक्षय तृतीया पर निकाह व जनपद क्षेत्र के कुल 38 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधे हैं जिसमें 6 निकाह भी शामिल हैं. शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक वधु को 49-49 हजार रुपए के एकाउंट पेयी चेक प्रदाय किए गए हैं जबकि पंचायत सचिव संघ के द्वारा प्रत्येक जोडे़ को एक-एक दीवाल घड़ी प्रदाय की गई है.

Marriage and Nikah took place in same mandap
मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह

Also Read

49 हजार रुपए खाते में: प्रत्येक जोड़े के लिए 55 हजार रूपए के मान से शासन द्वारा राशि जारी की जाती है. नवीन दिशा निर्देशानुसार अब आयोजनकर्ता, संस्थान को सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति कराने हेतु प्रत्येक जोड़े के मान से छह हजार रुपए तथा शेष 49 हजार रुपए की राशि वधू के बैंक खाते में जमा कराने का प्रावधान किया गया है. नव वर-वधूओं को उपहार भेंट करने के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभाशीर्वाद प्रदाय किए गए. डॉ. उमा ने बताया कि देहगांव की वधु मुस्कान प्रजापति का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें अविलम्ब उपचार कर वैवाहिक रस्मों रिवाजों को पूरा कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.