ETV Bharat / bharat

MP News: मुरैना में ऑनर किलिंग, लवर्स को पहले मारी गोली फिर शवों के टुकड़े कर नदी में बहाया, 15 दिन बाद खुलासा

एमपी के चंबल क्षेत्र में एक बार फिर ऑनर किलिंग ने इलाके में सनसनी फैला दी है. प्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को मार-काट कर नदी में बहा दिया. वारदात का खुलासा 15 दिन बाद हुआ. जानें क्या है पूरा मामला.

Honor killing Case in Morena
मुरैना में ऑनर किलिंग
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 5:48 PM IST

मुरैना में ऑनर किलिंग

मुरैना। एमपी के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ही जाति के प्रेमी-प्रेमिका के घर से भाग जाने से गुस्साए लड़की के परिजनों ने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर लड़का-लड़की को पहले गोली मारी और फिर उनका शव चंबल नदी में बहा दिया. करीब 15 दिन बाद मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने चंबल नदी में युवक-युवती के शवों को ढूंढने के लिए उतारा गया है. पुलिस के अनुसार लड़की के पिता ने लड़की और उसके प्रेमी की हत्या कर उसे नदी में बहाने की बात स्वीकार की है जिसे लेकर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा शवों की बरामदगी के लिए सर्चिंग कराई जा रही है.

लड़के के परिजनों ने लगाया आरोप: अंबाह थाना क्षेत्र के रतनबसई गांव की 18 साल की लड़की का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव बालूपुरा के 21 वर्षीय लड़के के साथ था. दोनों के एक ही जाति के होने के कारण इन दोनों के प्रेम प्रसंग पर दोनों के परिवार को कड़ा ऐतराज था. तीन जून से लड़का और लड़की दोनों गायब थे. लड़के का परिवार लगातार आरोप लगा था, कि लड़की के परिवार वालों ने दोनों को मार दिया है. इन आरोपों के बाद पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो लड़की के पिता व उनके साथ शामिल कुछ महिलाओं ने बता दिया, कि दोनों की तीन जून को ही गोली मारकर हत्या की. फिर रात के समय दोनों के शव चंबल नदी में बहा दिए. शवों को नदी में फेंके हुए 15 दिन हो गए. इतने समय में शवाें को मछली, मगरमच्छ, घड़ियाल जैसे जलीयजीव अपना शिकार बना चुके होंगे, ऐसे में शवों का मिलना बड़ा मुश्किल हो रहा है.

पुलिस को हुआ संदेह: अंबाह एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के रतन बसई गांव की निवासी राजपाल तोमर ने 3 जून को अपनी बेटी के गुम होने की सूचना दर्ज कराई तो 4 जून 2023 को बल्लूपुरा गांव निवासी युवक ने अपने बेटे की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी. दोनों के हमउम्र होने की कारण पुलिस को संदेह हुआ और लड़का एवं लड़की के कॉल डिटेल्स तथा सीडीआर खंगाले गए तो दोनों के प्रेमी होने के संकेत मिले.

Honor killing Case in Morena
चंबल में शव की तलाश में जुटी पुलिस

लड़की के पिता ने स्वीकार की हत्या करना: जिस पर बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने लड़की के पिता राजपाल तोमर से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा अपनी बेटी और उसके प्रेमी युवक गांव बल्लूपुरा निवासी लड़के की हत्या कर नदी में फेंक दिया. लड़की के पिता राजपाल तोमर ने पुलिस को पूछताछ में दी जानकारी के आधार पर अंबाह थाना पुलिस एसडीआरएफ टीम के सहयोग से चंबल नदी में प्रेमी युगल के शव तलाशने में लगी हुई है ताकि आगे की कार्रवाई की जाए.

Also Read

एकसाथ थे गुमशुदा: युवक का परिवार बीते 10 दिन से अंबाह थाने से लेकर एसपी आफिस में गुहार लगा रहा था कि, युवक-युवती को लड़की पक्ष के लोगों ने मारकर उनके शवों को नष्ट कर दिया है लेकिन अंबाह पुलिस दोनों के घर से भाग जाने की बात कहकर हत्या की बात को सिरे से खारिज करती आ रही थी. चूंकि दोनों करीब 20 दिन पहले भी घर से भाग गए थे, इसलिए अंबाह थाना प्रभारी ने एसपी व अन्य अफसरों को भी यही रिपोर्ट दी, कि लड़की व लड़का फिर घर से भागे हैं. ऐसे में पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी का केस दर्ज किया, लेकिन दोनाें को गांव से बाहर जाते किसी ने नहीं देखा.

15 लोगों ने मिलकर मारा: पुलिस के साइबर टीम की जांच भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रही थी, ऐसे में पुलिस को भी लड़का पक्ष के आरोपाें पर संदेह हुआ और लड़की पक्ष के लोगाें से सख्ती से पूछताछ की. सख्ती से हुई पूछताछ में पूरा खुलासा हो गया. हत्या का खुलासा करने वाले लोगाें ने ही पुलिस को बताया है कि उनके साथ करीब 15 लोग इस वारदात में शामिल थे, जिनमें परिवार की महिलाएं व कुछ रिश्तेदार भी हैं.

मुरैना में ऑनर किलिंग

मुरैना। एमपी के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ही जाति के प्रेमी-प्रेमिका के घर से भाग जाने से गुस्साए लड़की के परिजनों ने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर लड़का-लड़की को पहले गोली मारी और फिर उनका शव चंबल नदी में बहा दिया. करीब 15 दिन बाद मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने चंबल नदी में युवक-युवती के शवों को ढूंढने के लिए उतारा गया है. पुलिस के अनुसार लड़की के पिता ने लड़की और उसके प्रेमी की हत्या कर उसे नदी में बहाने की बात स्वीकार की है जिसे लेकर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा शवों की बरामदगी के लिए सर्चिंग कराई जा रही है.

लड़के के परिजनों ने लगाया आरोप: अंबाह थाना क्षेत्र के रतनबसई गांव की 18 साल की लड़की का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव बालूपुरा के 21 वर्षीय लड़के के साथ था. दोनों के एक ही जाति के होने के कारण इन दोनों के प्रेम प्रसंग पर दोनों के परिवार को कड़ा ऐतराज था. तीन जून से लड़का और लड़की दोनों गायब थे. लड़के का परिवार लगातार आरोप लगा था, कि लड़की के परिवार वालों ने दोनों को मार दिया है. इन आरोपों के बाद पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो लड़की के पिता व उनके साथ शामिल कुछ महिलाओं ने बता दिया, कि दोनों की तीन जून को ही गोली मारकर हत्या की. फिर रात के समय दोनों के शव चंबल नदी में बहा दिए. शवों को नदी में फेंके हुए 15 दिन हो गए. इतने समय में शवाें को मछली, मगरमच्छ, घड़ियाल जैसे जलीयजीव अपना शिकार बना चुके होंगे, ऐसे में शवों का मिलना बड़ा मुश्किल हो रहा है.

पुलिस को हुआ संदेह: अंबाह एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के रतन बसई गांव की निवासी राजपाल तोमर ने 3 जून को अपनी बेटी के गुम होने की सूचना दर्ज कराई तो 4 जून 2023 को बल्लूपुरा गांव निवासी युवक ने अपने बेटे की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी. दोनों के हमउम्र होने की कारण पुलिस को संदेह हुआ और लड़का एवं लड़की के कॉल डिटेल्स तथा सीडीआर खंगाले गए तो दोनों के प्रेमी होने के संकेत मिले.

Honor killing Case in Morena
चंबल में शव की तलाश में जुटी पुलिस

लड़की के पिता ने स्वीकार की हत्या करना: जिस पर बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने लड़की के पिता राजपाल तोमर से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा अपनी बेटी और उसके प्रेमी युवक गांव बल्लूपुरा निवासी लड़के की हत्या कर नदी में फेंक दिया. लड़की के पिता राजपाल तोमर ने पुलिस को पूछताछ में दी जानकारी के आधार पर अंबाह थाना पुलिस एसडीआरएफ टीम के सहयोग से चंबल नदी में प्रेमी युगल के शव तलाशने में लगी हुई है ताकि आगे की कार्रवाई की जाए.

Also Read

एकसाथ थे गुमशुदा: युवक का परिवार बीते 10 दिन से अंबाह थाने से लेकर एसपी आफिस में गुहार लगा रहा था कि, युवक-युवती को लड़की पक्ष के लोगों ने मारकर उनके शवों को नष्ट कर दिया है लेकिन अंबाह पुलिस दोनों के घर से भाग जाने की बात कहकर हत्या की बात को सिरे से खारिज करती आ रही थी. चूंकि दोनों करीब 20 दिन पहले भी घर से भाग गए थे, इसलिए अंबाह थाना प्रभारी ने एसपी व अन्य अफसरों को भी यही रिपोर्ट दी, कि लड़की व लड़का फिर घर से भागे हैं. ऐसे में पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी का केस दर्ज किया, लेकिन दोनाें को गांव से बाहर जाते किसी ने नहीं देखा.

15 लोगों ने मिलकर मारा: पुलिस के साइबर टीम की जांच भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रही थी, ऐसे में पुलिस को भी लड़का पक्ष के आरोपाें पर संदेह हुआ और लड़की पक्ष के लोगाें से सख्ती से पूछताछ की. सख्ती से हुई पूछताछ में पूरा खुलासा हो गया. हत्या का खुलासा करने वाले लोगाें ने ही पुलिस को बताया है कि उनके साथ करीब 15 लोग इस वारदात में शामिल थे, जिनमें परिवार की महिलाएं व कुछ रिश्तेदार भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.