ETV Bharat / bharat

MP Encounter Naxalites: बालाघाट के जंगलों में हॉक फोर्स को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 14 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली ढेर - 14 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली ढेर

बालाघाट के जंगलों में शुक्रवार सुबह हॉक फोर्स व नक्सलियों के बीच भिड़ंत हुई. इसमें हॉक फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. एनकाउंटर में 14 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. एनकाउंटर में कुछ और नक्सली घायल हो गए लेकिन वे भागने में सफल रहे. MP Encounter Naxalites

MP Encounter Naxalites
बालाघाट के जंगलों में हॉक फोर्स को बड़ी कामयाबी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 12:00 PM IST

बालाघाट। कई सालों से नक्सल समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में हॉक फोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है. एनकाउंटर में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में हॉक फोर्स ने एक और नक्सली को मार गिराया. अन्य नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिली है. फिलहाल क्षेत्र में सघन सर्चिंग जारी है. मौके पर आईजी, एसपी सहित हॉक फोर्स के सीईओ मौजूद हैं. हॉक फोर्स की ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. मारे गए नक्सली की पहचान दलम टाडा दडेकसा के सक्रिय सदस्य 25 वर्षीय कमलु के रूप में हुई है. MP Encounter Naxalites

फिर से पैर जमाने की कोशिश : बता दें बालाघाट दशकों से लाल आतंक से जूझ रहा है. हालांकि बीते साल में हॉक फोर्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने जिले में नक्सलियों की कमर तोड़ कर रख दी है. एक के बाद एक नक्सलियों के एनकाउंटर में मारे जाने से बालाघाट में इनकी स्थिति कमजोर मानी जा रही थी. लेकिन धीरे-धीरे फिर नक्सली छत्तीसगढ़ से सटे जंगल के रास्ते होकर बालाघाट को फिर अपना ठिकाना बनाने लगे हैं. बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स की लगातार सर्चिंग और एरिया डोमिनेशन के चलते नक्सली अपने मंसूबो पर कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं. इसके बाद भी समय-समय पर जंगलों में बैनर व पोस्टर आदि लगाकर नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास कराने का प्रयास करते रहे हैं. MP Encounter Naxalites

ये खबरें भी पढ़ें...

अन्य नक्सली भागने में सफल : शुक्रवार को एक बार फिर सर्चिंग के दौरान हॉक फ़ोर्स बालाघाट को एक और बड़ी सफलता मिली. तड़के जिले के रूपझर थाना अंतर्गत कुन्दल-कोद्दापर (सोंनगुडा) के जंगल में हॉकफ़ोर्स की सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद नक्सलियों ने हॉक फ़ोर्स के जवानों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में और भी अन्य नक्सली घायल हुए हैं, जो घने जंगलों के फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. अभी भी जंगल में सघन तलाशी जारी है. मारे गये नक्सली का नाम कमलु उम्र 25 वर्ष, निवासी बीजापुर छत्तीसगढ़ बताया गया है. मौके से एक राइफ़ल बरामद हुई है. MP Encounter Naxalites

बालाघाट। कई सालों से नक्सल समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में हॉक फोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है. एनकाउंटर में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में हॉक फोर्स ने एक और नक्सली को मार गिराया. अन्य नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिली है. फिलहाल क्षेत्र में सघन सर्चिंग जारी है. मौके पर आईजी, एसपी सहित हॉक फोर्स के सीईओ मौजूद हैं. हॉक फोर्स की ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. मारे गए नक्सली की पहचान दलम टाडा दडेकसा के सक्रिय सदस्य 25 वर्षीय कमलु के रूप में हुई है. MP Encounter Naxalites

फिर से पैर जमाने की कोशिश : बता दें बालाघाट दशकों से लाल आतंक से जूझ रहा है. हालांकि बीते साल में हॉक फोर्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने जिले में नक्सलियों की कमर तोड़ कर रख दी है. एक के बाद एक नक्सलियों के एनकाउंटर में मारे जाने से बालाघाट में इनकी स्थिति कमजोर मानी जा रही थी. लेकिन धीरे-धीरे फिर नक्सली छत्तीसगढ़ से सटे जंगल के रास्ते होकर बालाघाट को फिर अपना ठिकाना बनाने लगे हैं. बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स की लगातार सर्चिंग और एरिया डोमिनेशन के चलते नक्सली अपने मंसूबो पर कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं. इसके बाद भी समय-समय पर जंगलों में बैनर व पोस्टर आदि लगाकर नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास कराने का प्रयास करते रहे हैं. MP Encounter Naxalites

ये खबरें भी पढ़ें...

अन्य नक्सली भागने में सफल : शुक्रवार को एक बार फिर सर्चिंग के दौरान हॉक फ़ोर्स बालाघाट को एक और बड़ी सफलता मिली. तड़के जिले के रूपझर थाना अंतर्गत कुन्दल-कोद्दापर (सोंनगुडा) के जंगल में हॉकफ़ोर्स की सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद नक्सलियों ने हॉक फ़ोर्स के जवानों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में और भी अन्य नक्सली घायल हुए हैं, जो घने जंगलों के फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. अभी भी जंगल में सघन तलाशी जारी है. मारे गये नक्सली का नाम कमलु उम्र 25 वर्ष, निवासी बीजापुर छत्तीसगढ़ बताया गया है. मौके से एक राइफ़ल बरामद हुई है. MP Encounter Naxalites

Last Updated : Sep 29, 2023, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.