देवास। मध्यप्रदेश में एक मंदिर में रोपवे का तार टूटने से 8 लोगों की जिंदगी अधर पर लटक गई. देवास जिले में तेज आंधी के चलते लगभग 1 घंटे बारिश हुई और तेज हवा के कारण चामुंडा माता मंदिर में लगे रोपवे का तार टूट गया. जिसके कारण रोपवे की ट्रॉली में 8 लोग फंस गए. घटना की सूचना मिलने पर निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित निकाला. गनीमत यह रही कि इसमें भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है बड़ा हादसा टल गया.
NDRF भी मौके पर पहुंचा: मौके पर पहुंचे नगर निगम के निगमायुक्त विशाल सिंह ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. किसी को किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी पाकर NDRF की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंची थी. NDRF इंस्पेक्टर नीलेश दिवानिया ने बताया कि बताया कि मेंटेनेंस की टीम ने रोपवे पर फंसे लोगों को पहले ही निकाल लिया था. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. हमारी जरूरत उतनी नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टला है.
एमपी में मौसम का सितम: बता दें एमपी में मौसम का बदलाव लगातार जारी है पिछले कई दिनों से प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में लगातार आंधी-तूफान का कहर देखा जा रहा है. इसी तेज आंधी के चलते पिछले दिनों उज्जैन के महाकाल लोक में स्थापित सप्तऋषि की 6 मूर्तियां खंडित हो गई थीं जिनमें कई मूर्तियां तेज आँधी में पूरी तरह उखड़ गई थीं इस दौरान परिसर में कुछ श्रद्धालु भी मौजूद थे लेकिन कोई घटना नहीं घटी थी. वहीं अब देवास में माता मंदिर रोपवे का तार टूटने से बड़ा हादसा होने से बचा.
पिछले दिनों NDRF की मॉक ड्रिल: पिछले दिनों रोपवे में आपात स्थितियों में रोपवे स्थलों की तैयारियों को परखने के लिए जबलपुर के भेड़ाघाट में संचालित मॉकड्रिल किया गया था. जहां 90 फुट की ऊंचाई पर केबल कार की सवारी कर रहे यात्रियों की सांसे कुछ समय के लिए थम गई और नीचे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए थे.