अमरावती: तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले काे लेकर अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने पीएम माेदी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. उन्हाेंने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि प्रधानमंत्री किसानों के प्रति कितने समर्पित हैं.
आज तक के इतिहास में किसी भी सरकार ने संसद में लिए गए किसी फैसले को पलटा नहीं है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए कानून वापस ले लिया है.
उन्हाेंने कहा कि विपक्ष अब तक इस मुद्दे काे राजनीतिक रंग देते रहे हैं. लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि जाे लाेग किसान आंदाेलन के नाम पर राजनीति कर रहे थे आज पीएम माेदी के इस फैसले से उन पर विराम लग गया और इस फैसले से प्रधानमंत्री माेदी का कद जाे पहले से बड़ा कद था वह और भी दस गुणा बढ़ गया है.
पढ़ें : Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे