ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से चिंताजनक खबर सामने आ रही है. यहां 3 चीतों में संक्रमण पाया गया है. चीता ओबान की गर्दन में गहरा घाव पाया गया है. जब वन विभाग के अधिकारियों ने कॉलर ID को हटाया है तो उसकी गर्दन पर गहरा घाव मिला है. इस घाव में कीड़े लगे हुए थे. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने चीता एल्टन और फ्रेंडी को भी बेहोश करने की कोशिश की. इस मामले में कूनो के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि जंगल में घूम रहे कुल 10 चीतों की जांच की जा रही है. Cheetah Death Cause
क्या यही घाव हैं मौत की वजह : डॉक्टरों की टीम लगातार चीतों की जांच कर रही है. वहीं साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञ भी मंगलवार को कूनो पहुंचेंगे. उसके बाद सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. बता दें कि कूनो में लगातार चीतों की मौत हो रही हैं. अभी तक कूनो में 5 वयस्क और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. चीतों की मौतों के बाद सरकार से लेकर प्रशासन चिंतित है. हाल में ही एक हफ्ते में 2 चीतों ने दम तोड़ दिया. इनमें एक नर चीता सूरज की मौत हुई थी. इसमें पता लगा था कि सूरज की मौत गर्दन में एक गहरा घाव होने की वजह से हुई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
साउथ अफ्रीका की टीम का इंतजार : यह गहरा घाव कॉलर आईडी से हुआ था. सूरज की मौत के बाद अब सरकार और वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में घूम रहे चीता का परीक्षण किया तो चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जंगल में घूम रहे ओबान के गर्दन में गहरा घाव मिला है. इसके साथ ही वन विभाग ने चीता एल्टन और फ्रेंडी को भी ट्रेंकुलाइज किया है. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया है कि जंगल में घूम रहे सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसको लेकर लोकल डॉक्टरों की टीम परीक्षण कर रही है. साउथ अफ्रीका से भी विशेषज्ञों और डॉक्टरों का दल कूनो पहुंच रहा है.