उज्जैन। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शनिवार रात 8:00 बजे उज्जैन पहुंचे. बाबा कालभैरव के अनन्य भक्त होने चलते वह सीधे बाबा काल भैरव के दर्शन करने गए. उसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और रात्रि विश्राम करने के बाद प्रातः काल सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बने और अच्छी सीटें प्राप्त हों इसके लिए कामना की.
महाकाल की शरण में डीके शिवकुमार: धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैन में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसमें आम के साथ खास लोग भी होते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी के चलते नेताओं का यहां आना लगा हुआ है, और भगवान से अपनी-अपनी पार्टी की जीत की कामना की जा रही है. इसी क्रम में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे थे. भगवान महाकाल के दर्शन के बाद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार विश्राम भवन पहुंचे और मीडिया से चर्चा की.
हिंदुत्व और मंदिर किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं: डीके शिवकुमार ने कहा कि ''हिंदुत्व और मंदिर किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. कर्नाटक की तरह मप्र की जनता भी भाजपा के भ्रष्टाचार से परेशान है, इसलिए अब मप्र में भी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत कांग्रेस की तय है. इस बार डबल इंजन की सरकार एमपी में भी बदलेगी. पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कई नेता एक साथ मध्य प्रदेश के लिए काम कर रहे हैं. कर्नाटक से ज्यादा सीटें मप्र में कांग्रेस के पास आएंगी.''
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
शिव भक्ति में लीन दिखे डीके शिवकुमार: रात्रि विश्राम निजी होटल में करने के बाद डीके शिवकुमार रविवार सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और नंदी हॉल मैं शिव भक्ति में लीन नजर आए. वहीं गर्भगृह से बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर लौटे. इस दौरान उनके साथ विधायक महेश परमार, शोभा ओझा, जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.