झाबुआ। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह लगातार विवादों से घिर रहे हैं. झाबुआ में समारोह में दुल्हन की मेकअप किट में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां भरकर दी गईं जिसके चलते परिवार वालों ने हंगामा कर दिया. झाबुआ जिले के थांदला में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में उस वक्त बवाल मच गया, जब मेकअप किट में परिवार नियोजन की सामग्री निकली. जब परिजनों ने ये देखकर हंगामा किया तो अफसरों का तर्क भी सामने आ गया.अफसरों का कहना है कि ये परिवार नियोजन कार्यक्रम का हिस्सा है. फिलहाल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. इस पहले डिंडौरी में कन्याओं का प्रग्नेसी टेस्ट कराए जानें से समारोह सवालों के घेर में आ गया था.
मेकअप किट में मिली सामग्री, परिजन भड़के : गौरतलब है कि जिले में इन दिनों जनपद व पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सोमवार को जनपद पंचायत थांदला में कार्यक्रम हुआ. यहां 292 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. खास बात ये है कि कार्यक्रम में वधु को जो मेकअप किट दी गई, जब उन्हें खोला गया तो उसमें परिवार नियोजन से जुड़ी गर्भ निरोधक टेबलेट जैसे माला एन और ईजी पिल और कंडोम के पैकेट रखे हुए थे. जिसे देखकर परिवार के लोग चौंक गए. परिजनों ने ये कहकर विरोध किया कि ऐसे आयोजन में इस तरह की सामग्री देना उचित नहीं है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
डिंडौरी में प्रग्नेसी टेस्ट: विवाह समारोह से जुड़ा विवाद पहला नहीं है कहीं नकली सामग्री वितरित करने का मामला सामने आया कई बार भाजपा के मंत्रियों ने ही आयोजन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इससे पहले डिंडौरी में समारोह में विवाह करने से पहले से कन्याओं का प्रग्नेसी टेस्ट किया गया था और रिपोर्ट आने पर कुछ कन्याओं को समारोह के माध्यम से विवाह करने से वंचित कर दिया गया था. इस पर कांग्रेस ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. बीजेपी सरकार की ओर से इस टेस्ट को एनीमिया टेस्ट बताया गया था लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रग्नेसी टेस्ट किए जानें की बात कबूल की थी. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए थे.
-
शिव'राज में बेशर्मी चरम पर :
— MP Congress (@INCMP) May 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने कन्याविवाह योजना के अंतर्गत दिए गए मेकअप बॉक्स में कंडोम ओर गर्भनिरोधक टेबलेट्स बांटे है।
शिवराज जी,
कोई शर्म बाकी है❓ pic.twitter.com/2kvT6JBO7E
">शिव'राज में बेशर्मी चरम पर :
— MP Congress (@INCMP) May 30, 2023
मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने कन्याविवाह योजना के अंतर्गत दिए गए मेकअप बॉक्स में कंडोम ओर गर्भनिरोधक टेबलेट्स बांटे है।
शिवराज जी,
कोई शर्म बाकी है❓ pic.twitter.com/2kvT6JBO7Eशिव'राज में बेशर्मी चरम पर :
— MP Congress (@INCMP) May 30, 2023
मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने कन्याविवाह योजना के अंतर्गत दिए गए मेकअप बॉक्स में कंडोम ओर गर्भनिरोधक टेबलेट्स बांटे है।
शिवराज जी,
कोई शर्म बाकी है❓ pic.twitter.com/2kvT6JBO7E
स्वास्थ्य विभाग का कारनामा : बताया जाता है कि परिवार नियोजन से जुड़ी सामग्री स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदान की गई. इस बारे में जनपद सीईओ भूर सिंह रावत का कहना है कि हमारी जिम्मेदारी विवाह संपन्न कराने की थी. वहीं सीएमएचओ डॉ. जेपीएस ठाकुर का कहना है कि मेकअप किट में जो सामग्री दी गई है, वह परिवार नियोजन कार्यक्रम का हिस्सा है. विवाहित जोड़ों को इसके प्रति जागरूक करना हमारा दायित्व है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.