इंदौर। क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दुनिया भर में खासे उत्साह के बीच अब मध्य प्रदेश के क्रिकेट फैन डाक टिकट में भी क्रिकेट का सुनहरा दौर देख सकते हैं. दरअसल वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारतीय मेजबानी के मद्देनजर इंदौर डाक परिमंडल द्वारा इंदौर जीपीओ में विशेष क्रिकेट डाक टिकट की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. यह प्रदर्शनी वर्ल्ड कप के दौरान लगातार दिखाई जाएगी.
डाक टिकट का दुर्लभ संग्रह मौजूद: मध्य प्रदेश सहित देश भर में क्रिकेट के प्रति दीवानगी इन दिनों चरम पर है. यही वजह है कि क्रिकेट के शहर इंदौर में युवाओं से लेकर बच्चों और क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक अनूठी डाक टिकट क्रिकेट प्रदर्शनी इंदौर के जीपीओ परिसर में लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में 1971 से लेकर आज तक के क्रिकेट को लेकर निकाले गए विशेष आवरण और डाक टिकट का दुर्लभ संग्रह मौजूद है. इस प्रदर्शनी में क्रिकेट को लेकर डाक टिकट संग्रह के फिलेटली के तहत ओपी केडिया (डाक टिकट संग्रहकर्ता) का डाक टिकट संग्रह प्रदर्शित किया गया है. 14 फ्रेम की इस विशेष प्रदर्शनी में टीम इंडिया के अलग-अलग क्रिकेट मैच में खास प्रदर्शन को टिकटों और डाक आवरण के जरिए दिखाया गया है.
Also Read: |
मध्य प्रदेश का क्रिकेट इतिहास में बड़ा योगदान: वहीं, मध्य प्रदेश क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी के तहत खेले गए क्रिकेट मैच की जीत के अवसर पर जारी किए गए डाक आवरण भी प्रदर्शनी में देखे जा सकते हैं. प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर इंदौर परिक्षेत्र की पोस्टमास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल बताती हैं कि ''क्रिकेट के प्रति भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का जुनून अब पहली बार डाक टिकट के जरिए भी देखा जा सकेगा. मध्य प्रदेश के अलावा इंदौर का भी क्रिकेट इतिहास में बड़ा योगदान रहा है इसलिए यहां क्रिकेट के प्रति दीवानगी दिखाने वाले लोगों के लिए डाक विभाग ने यह प्रयास किया है. जिसके मद्दे नजर भारतीय क्रिकेट के स्वर्ण काल के विभिन्न अवसरों को डाक टिकट के माध्यम से दर्शाया गया है जो एक अलग अनुभव प्रदान करता है.''
प्रदर्शनी में इंदौर का विशेष आवरण: पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने बताया ''आज तक जितने भी आवरण और डाक टिकट क्रिकेट को लेकर जारी हुए हैं, वह सब इस प्रदर्शनी में संग्रहित किए गए हैं. इंदौर का शुरू से ही क्रिकेट से विशेष जुड़ाव रहा है. एक विशेष आवरण इंदौर में भी जारी किया गया था जो विशेष रूप से इस प्रदर्शनी में संग्रहित किया गया है.''