ETV Bharat / bharat

Bhopal के हलालपुरा का नाम होगा हनुमानगढ़ी, लाल घाटी का महंत नारायण महाराज, नगर निगम परिषद में प्रस्ताव पारित

भोपाल के हलालपुरा बस स्टैंड का नाम अब हनुमानगढ़ी होगा. वहीं, लालघाटी का नाम महंत नारायण महाराज के नाम पर होगा. यह प्रस्ताव साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नगर निगम परिषद की बैठक में दिया. इसके बाद सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया. इस प्रस्ताव को कांग्रेस पार्षदों ने भी सहमति दी. साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि राजधानी में फैले अशुद्ध इतिहास को बदलने की आवश्यकता है. (Halalpur of Bhopal named Hanumangarhi) (Mahant Narayan Maharaj of Lal Ghati) (Resolution passed Municipal Council)

Halalpur of Bhopal named Hanumangarhi
Bhopal के हलालपुर का नाम होगा हनुमानगढ़ी
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:17 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में फैले अशुद्ध इतिहास को हटाकर विकास के लिए नए आयाम जोड़ने की जरूरत है. यह बात सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में पहुंचकर कही. साध्वी सांसद होने के नाते निगम परिषद की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान हलालपुर बस स्टैंड के नाम में हलाला शब्द जुड़े होने पर उन्होंने आपत्ति जताई और इसका नाम परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया. साथ ही लालघाटी चौराहे के नाम को भी बदलने का प्रस्ताव सांसद प्रज्ञा सिंह ने नगर निगम परिषद की बैठक में दिया. इसके बाद इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

Halalpur of Bhopal named Hanumangarhi
Bhopal के हलालपुर का नाम होगा हनुमानगढ़ी

कांग्रेस पार्षदों ने दी सहमति : सांसद के इस प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षद आपत्ति उठाते, इसके पहले ही सभी कांग्रेस पार्षदों ने विकास के नाम पर हरी झंडी दिखाते हुए नाम बदलने पर सहमति जता दी. अब हलालपुर बस स्टैंड का नाम हनुमानगढ़ी रखा जाएगा, क्योंकि पास ही हनुमान जी का मंदिर है. वहीं लालघाटी चौराहे का नाम महंत नारायण महाराज के नाम पर रखा जाएगा. साध्वी तकरीबन आधा घंटा नगर निगम परिषद की बैठक में मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने भोपाल के अशुद्ध इतिहास पर भी अपनी बात रखी.

अशुद्ध इतिहास को बदलने की जरूरत : सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि भोपाल में कई स्मारक और नाम ऐसे हैं, जो अशुद्ध इतिहास को दर्शाते हैं. विकास के लिए इनमें परिवर्तन लाना जरूरी है. इसके लिए सबका सहयोग होना चाहिए. इसके बाद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जैकी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने भी इन प्रस्तावों का स्वागत किया और कहा विकास के नाम पर कांग्रेस भी नगर निगम में सभी के साथ है. जनता के हित के लिए हम मौजूद रहेंगे.

Nagar Nigam Bhopal विधानसभा की तर्ज पर भोपाल नगर निगम परिषद की सर्वदलीय बैठक 5 सितंबर को

गनमैन लेकर परिषद हॉल में पहुंचीं सांसद : इधर, परिषद की बैठक में प्रज्ञा सिंह के गनमैन चर्चा का विषय बना रहा. साध्वी अपने साथ अपना गनमैन लेकर ही परिषद में पहुंचीं. ये विषय इसलिए भी बना क्योंकि गनमैन का परिषद हॉल में मौजूद रहना नियम विरुद्ध है. इसके बाद नगर निगम परिषद की बैठक फिर से शुरू हुई और अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब की नियुक्ति का मामला भी जोर-शोर से उठा. नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जैकी ने आरोप लगाया कि कमर का मूल विभाग अतिक्रमण नहीं है और उन्हें अपने मूल विभाग में भेजा जाए. इसके बाद निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नगर निगम कमिश्नर को आदेशित करते हुए कहा कि जो जिसका मूल विभाग है, उस कर्मचारी को वहीं भेजा जाए. (Halalpur of Bhopal named Hanumangarhi) (Mahant Narayan Maharaj of Lal Ghati) (Resolution passed Municipal Council)

भोपाल। राजधानी भोपाल में फैले अशुद्ध इतिहास को हटाकर विकास के लिए नए आयाम जोड़ने की जरूरत है. यह बात सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में पहुंचकर कही. साध्वी सांसद होने के नाते निगम परिषद की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान हलालपुर बस स्टैंड के नाम में हलाला शब्द जुड़े होने पर उन्होंने आपत्ति जताई और इसका नाम परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया. साथ ही लालघाटी चौराहे के नाम को भी बदलने का प्रस्ताव सांसद प्रज्ञा सिंह ने नगर निगम परिषद की बैठक में दिया. इसके बाद इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

Halalpur of Bhopal named Hanumangarhi
Bhopal के हलालपुर का नाम होगा हनुमानगढ़ी

कांग्रेस पार्षदों ने दी सहमति : सांसद के इस प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षद आपत्ति उठाते, इसके पहले ही सभी कांग्रेस पार्षदों ने विकास के नाम पर हरी झंडी दिखाते हुए नाम बदलने पर सहमति जता दी. अब हलालपुर बस स्टैंड का नाम हनुमानगढ़ी रखा जाएगा, क्योंकि पास ही हनुमान जी का मंदिर है. वहीं लालघाटी चौराहे का नाम महंत नारायण महाराज के नाम पर रखा जाएगा. साध्वी तकरीबन आधा घंटा नगर निगम परिषद की बैठक में मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने भोपाल के अशुद्ध इतिहास पर भी अपनी बात रखी.

अशुद्ध इतिहास को बदलने की जरूरत : सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि भोपाल में कई स्मारक और नाम ऐसे हैं, जो अशुद्ध इतिहास को दर्शाते हैं. विकास के लिए इनमें परिवर्तन लाना जरूरी है. इसके लिए सबका सहयोग होना चाहिए. इसके बाद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जैकी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने भी इन प्रस्तावों का स्वागत किया और कहा विकास के नाम पर कांग्रेस भी नगर निगम में सभी के साथ है. जनता के हित के लिए हम मौजूद रहेंगे.

Nagar Nigam Bhopal विधानसभा की तर्ज पर भोपाल नगर निगम परिषद की सर्वदलीय बैठक 5 सितंबर को

गनमैन लेकर परिषद हॉल में पहुंचीं सांसद : इधर, परिषद की बैठक में प्रज्ञा सिंह के गनमैन चर्चा का विषय बना रहा. साध्वी अपने साथ अपना गनमैन लेकर ही परिषद में पहुंचीं. ये विषय इसलिए भी बना क्योंकि गनमैन का परिषद हॉल में मौजूद रहना नियम विरुद्ध है. इसके बाद नगर निगम परिषद की बैठक फिर से शुरू हुई और अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब की नियुक्ति का मामला भी जोर-शोर से उठा. नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जैकी ने आरोप लगाया कि कमर का मूल विभाग अतिक्रमण नहीं है और उन्हें अपने मूल विभाग में भेजा जाए. इसके बाद निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नगर निगम कमिश्नर को आदेशित करते हुए कहा कि जो जिसका मूल विभाग है, उस कर्मचारी को वहीं भेजा जाए. (Halalpur of Bhopal named Hanumangarhi) (Mahant Narayan Maharaj of Lal Ghati) (Resolution passed Municipal Council)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.