ETV Bharat / bharat

MP Kalu Guide Death: 22 देशों की भाषा बोलने वाले गाइड कालू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - ग्वालियर में गाइड कालू ने की आत्महत्या

MP Kalu Guide Death: मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले पर स्थित छोटी सी उम्र में कई देश और विदेशी भाषाओं का ज्ञान रखने वाले मशहूर गाइड कालू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि कालू ने आत्महत्या की है.

MP Kalu Guide Death
गाइड कालू की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 12:26 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. ग्वालियर के मशहूर कालू गाइड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. आज सोमवार सुबह जब उसकी लाश किला तलहटी में मिली तो हर कोई उसकी मौत की खबर से हैरान था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना आज सोमवार सुबह किले की तलहटी में कालू का शव देखा गया था. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर थाना ग्वालियर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यहा हादसा है या फिर कालू के साथ कोई घटना घटी है.

नशे का आदी हो चुका था कालू: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कालू स्मैक के नशे का आदी हो चुका था. वह रोज सुबह से लेकर शाम तक स्मैक पीता था. मौत की एक वजह यह भी बताई जा रही है. क्योंकि कालू किले पर गाइड का काम छोड़कर सिर्फ नशे का आदी हो गया था. इसके साथ ही इस घटना के पीछे एक और कहानी यह भी सामने आ रही है कि कालू के साथ किसी ने वारदात को तो अंजाम नहीं दे दिया. पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा के कालू की मौत का क्या कारण है.

फर्राटे से बोलता था इंग्लिश सहित विदेशी भाषाएं: गौरतलब है कि 25 साल का कालू का बचपन ग्वालियर किले पर ही गुजरा है. पांचवी पास कालू किले पर एक चर्चित नाम से जाना जाता है. कालू को हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान था. कालू विदेशी पर्यटकों को इंग्लिश के साथ-साथ उनकी भाषा में फर्राटे से इतिहास बताता था, इसे देखकर हर कोई चौक जाता था. सबसे खास बात यह है कि विश्व के कोने-कोने से जो पर्यटक घूमने के लिए आते थे उन्हें सिर्फ कालू ही गाइड कर पाता था. कालू बचपन से ही किले पर रहता था और जो विदेशी पर्यटक केले को घूमने के लिए आते थे, उनसे वो धीरे धीरे हर भाषा का ज्ञान लेता रहा. 25 साल की उम्र में उसे 22 देशों की भाषा का ज्ञान हो गया था.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बंद कर दिया था विदेशी पर्यटकों को गाइड करना: कालू को कुछ सालों से नशे की बुरी आदत पड़ गई थी. वह पूरे दिन स्मैक के नशे में चूर रहता था और उसने विदेशी पर्यटकों को भी गाइड करना बंद कर दिया था. यही कारण है कि आज सुबह कालू का संदिग्ध परिस्थिति में किले के नीचे शव मिला है. जब राहगीर वहां से निकल रहे थे तो उनकी नजर शव पर पड़ी उसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव की पहचान गाइड कालू के रूप में हुई है. मृतक कालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

नशे ने ले ली जान! वहीं, इस मामले को लेकर सीएसपी संदीप मालवीय ने बताया है कि ''गाइड कालू नशे का काफी आदी था. परिवार वालों ने बताया है कि रोज कालू नशा करके आता था. प्रारंभिक जांच में यह पता लगा है कि मृतक कालू नशे में किले से गिर गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.''

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. ग्वालियर के मशहूर कालू गाइड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. आज सोमवार सुबह जब उसकी लाश किला तलहटी में मिली तो हर कोई उसकी मौत की खबर से हैरान था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना आज सोमवार सुबह किले की तलहटी में कालू का शव देखा गया था. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर थाना ग्वालियर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यहा हादसा है या फिर कालू के साथ कोई घटना घटी है.

नशे का आदी हो चुका था कालू: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कालू स्मैक के नशे का आदी हो चुका था. वह रोज सुबह से लेकर शाम तक स्मैक पीता था. मौत की एक वजह यह भी बताई जा रही है. क्योंकि कालू किले पर गाइड का काम छोड़कर सिर्फ नशे का आदी हो गया था. इसके साथ ही इस घटना के पीछे एक और कहानी यह भी सामने आ रही है कि कालू के साथ किसी ने वारदात को तो अंजाम नहीं दे दिया. पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा के कालू की मौत का क्या कारण है.

फर्राटे से बोलता था इंग्लिश सहित विदेशी भाषाएं: गौरतलब है कि 25 साल का कालू का बचपन ग्वालियर किले पर ही गुजरा है. पांचवी पास कालू किले पर एक चर्चित नाम से जाना जाता है. कालू को हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान था. कालू विदेशी पर्यटकों को इंग्लिश के साथ-साथ उनकी भाषा में फर्राटे से इतिहास बताता था, इसे देखकर हर कोई चौक जाता था. सबसे खास बात यह है कि विश्व के कोने-कोने से जो पर्यटक घूमने के लिए आते थे उन्हें सिर्फ कालू ही गाइड कर पाता था. कालू बचपन से ही किले पर रहता था और जो विदेशी पर्यटक केले को घूमने के लिए आते थे, उनसे वो धीरे धीरे हर भाषा का ज्ञान लेता रहा. 25 साल की उम्र में उसे 22 देशों की भाषा का ज्ञान हो गया था.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बंद कर दिया था विदेशी पर्यटकों को गाइड करना: कालू को कुछ सालों से नशे की बुरी आदत पड़ गई थी. वह पूरे दिन स्मैक के नशे में चूर रहता था और उसने विदेशी पर्यटकों को भी गाइड करना बंद कर दिया था. यही कारण है कि आज सुबह कालू का संदिग्ध परिस्थिति में किले के नीचे शव मिला है. जब राहगीर वहां से निकल रहे थे तो उनकी नजर शव पर पड़ी उसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव की पहचान गाइड कालू के रूप में हुई है. मृतक कालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

नशे ने ले ली जान! वहीं, इस मामले को लेकर सीएसपी संदीप मालवीय ने बताया है कि ''गाइड कालू नशे का काफी आदी था. परिवार वालों ने बताया है कि रोज कालू नशा करके आता था. प्रारंभिक जांच में यह पता लगा है कि मृतक कालू नशे में किले से गिर गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.''

Last Updated : Jun 26, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.