भोपाल : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने-जाने वाली यात्री बस सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को 15 जून तक बढ़ा दिया है.
प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने सोमवार को बताया कि इन राज्यों से बसों का आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश सोमवार को समाप्त होना था. सोमवार को जारी आदेश के तहत इस प्रतिबंध को अब 15 जून तक बढ़ाया गया है.
पढ़ें - टीकाकरण प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही केंद्र सरकार
उन्होंने बताया कि बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध करने का आदेश अखिल भारतीय पर्यटक परमिट हासिल करने वाली बसों पर भी लागू होगा.
(पीटीआई-भाषा)