भिंड। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना का लैंड हुआ हेलीकॉप्टर अपाचे अटैक एएच 64ई हेलीकॉप्टर है. जो बेहद खतरनाक और लड़ाकू विमान है. इस हेलीकॉप्टर ने आज सोमवार सुबह ग्वालियर एयर फोर्स बेस से उड़ान भरी थी, लेकिन करीब 10 बजे अचानक हेलीकॉप्टर का भिंड जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के बीहड़ों में जखमोली गांव के पास इमरजेंसी लैंड कराई गई. जिस समय यह लैंड हुआ उस समय हेलीकॉप्टर में वायुसेना के दो पायलट मौजूद थे.
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस मौके पर: अचानक इस तरह गांवों के पास बीहड़ों में हेलीकॉप्टर उतरने से ग्रामीण भी दहशत में आ गए. कुछ ही देर में हेलीकॉप्टर के आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद उमरी थाना पुलिस और नयागांव थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. भिंड एसपी मनीष खत्री ने मामले की पुष्टि तो की है, लेकिन इसे वायु सेना से संबंधित मामला बताते हुए किसी भी तरह का बयान जारी करने का अधिकार न होने की बात भी कही है.
इमरजेंसी लैंडिंग की वजह स्पष्ट नहीं: हेलीकॉप्टर अब भी जखमोली के बीहड़ों में खड़ा हुआ है. लेकिन पायलेट्स द्वारा वायुसेना को इस बात की जानकारी दी जा चुकी है. अचानक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग क्यों कराने पड़ी, क्या कोई तकनीकी खराबी आयी या कोई अन्य वजह रही. इस मामले को लेकर पायलेट्स या कोई अन्य अधिकारी या पुलिस जवाब देने को तैयार नहीं है.
आधुनिक फीचर्स के साथ खतरनाक है अपाचे हेलीकॉप्टर: बता दें कि अपाचे हेलीकॉप्टर AH-64E भारतीय वायुसेना के उत्तम लड़ाकू हेलीकॉप्टर में से एक है. इस विमान में लगा ज्वाइंट टेक्निकल इंफॉर्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम एक बेहद आधुनिक डिजिटल कनेक्टिविटी सिस्टम है. फेस गियर ट्रांसमिशन और ताकतवर इंजन से लैस है. इसमें संचार के लिए सीडी और केयू फ्रिक्वेंसी बैंड का उपयोग किया जाता है.