ETV Bharat / bharat

'जोर से बोलो कश्मीर हमारा है...', शिवपुरी में गृहमंत्री अमित शाह की दहाड़, बोले- कांग्रेस ने धारा 370 को गोदी में पाल रखा - नेशनल न्यूज

Amit Shah Attack on Congress for Article 370: शिवपुरी दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने आमसभाओं को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने 40 किमी का रोड शो कर जिले की कई इलाकों में जनसंपर्क कर आम जनमानस से बीजेपी को वोट देने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए, गृहमंत्री अलग ही रंग में दिखाई दिए. उन्होंने इस दौरान कश्मीर में धारा 370 हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. पढ़ें, पूरी खबर...

Amit Shah Shivpuri Visit MP Election News
अमित शाह का शिवपुरी का दौरा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 3:36 PM IST

शिवपुरी में सभा को संबोधित करते गृहमंत्री अमित शाह

शिवपुरी। 'अरे जोर से बोलो कश्मीर हमारा है..या नहीं...', ये नारा शनिवार को एमपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के शिवपुरी दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह आम जनसभा को संबोधित करते हुए लगाते नजर आए. उन्होंने यहां पार्टी के समर्थन में सभा को संबोधित किया, साथ ही कांग्रेस पार्टी समेत पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

जानें कश्मीर पर क्या बोले गृहमंत्री शाह: शिवपुरी के करैरा की कृषि उपज मंडी प्रांगण में आमसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा- 'कांग्रेस की सरकार ने कश्मीर में धारा 370 को 70 साल तक गोदी में रखकर पाला. कांग्रेस नेता राहुल बाबा कहते थे कि कश्मीर से धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन, आप लोगों ने देखा कि कश्मीर से धारा 370 को हटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा के लिए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया. राहुल बाबा खून की नदियां तो छोड़िए 5 साल होने को आए किसी में एक कंकड़ उठाने की हिम्मत नहीं हुई.'

दिग्विजय सिंह को बताया बंटाधार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिग्विजय सिंह की सरकार को बंटाढार की सरकार की उपाधि देते हुए कहा, 'उस समय प्रदेश में ना तो बिजली आती थी और ना सड़कों की हालत अच्छी थी. कांग्रेस की सरकार ने घर भरने का काम किया. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना कर छोड़ा था. बीजेपी ने 18 साल में प्रदेश में विकास का काम किया है.'

ये भी पढ़ें...

करैरा से पिछोर तक 40 Km का रोड़ शो: करैरा विधानसभा में आमसभा के बाद गृहमंत्री अमित शाह 40 KM लंबा रोड-शो करेंगे. इस दौरान करैरा विधानसभा के सिरसौद में, मानपुरा, भौंती, पगारा, ढाला, बदरवास पहुंचे. जहां उन्होंने आम सभाओं को संबोधित किया. इसके अलावा पिछोर नगर के
स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में आमसभा को संबोधित की.

शिवपुरी में सभा को संबोधित करते गृहमंत्री अमित शाह

शिवपुरी। 'अरे जोर से बोलो कश्मीर हमारा है..या नहीं...', ये नारा शनिवार को एमपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के शिवपुरी दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह आम जनसभा को संबोधित करते हुए लगाते नजर आए. उन्होंने यहां पार्टी के समर्थन में सभा को संबोधित किया, साथ ही कांग्रेस पार्टी समेत पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

जानें कश्मीर पर क्या बोले गृहमंत्री शाह: शिवपुरी के करैरा की कृषि उपज मंडी प्रांगण में आमसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा- 'कांग्रेस की सरकार ने कश्मीर में धारा 370 को 70 साल तक गोदी में रखकर पाला. कांग्रेस नेता राहुल बाबा कहते थे कि कश्मीर से धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन, आप लोगों ने देखा कि कश्मीर से धारा 370 को हटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा के लिए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया. राहुल बाबा खून की नदियां तो छोड़िए 5 साल होने को आए किसी में एक कंकड़ उठाने की हिम्मत नहीं हुई.'

दिग्विजय सिंह को बताया बंटाधार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिग्विजय सिंह की सरकार को बंटाढार की सरकार की उपाधि देते हुए कहा, 'उस समय प्रदेश में ना तो बिजली आती थी और ना सड़कों की हालत अच्छी थी. कांग्रेस की सरकार ने घर भरने का काम किया. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना कर छोड़ा था. बीजेपी ने 18 साल में प्रदेश में विकास का काम किया है.'

ये भी पढ़ें...

करैरा से पिछोर तक 40 Km का रोड़ शो: करैरा विधानसभा में आमसभा के बाद गृहमंत्री अमित शाह 40 KM लंबा रोड-शो करेंगे. इस दौरान करैरा विधानसभा के सिरसौद में, मानपुरा, भौंती, पगारा, ढाला, बदरवास पहुंचे. जहां उन्होंने आम सभाओं को संबोधित किया. इसके अलावा पिछोर नगर के
स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में आमसभा को संबोधित की.

Last Updated : Nov 4, 2023, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.